भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में आयोजित "स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 स्वच्छता के 50 घंटे" कार्यक्रम के अन्तर्गत एम एस कॉलेज, मोतिहारी के एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रवि पांडे अपने सदस्यों के साथ लगातार छठे दिन मोतिहारी के चैलाहाँ गाँव में पहुंचे। प्रो रवि पांडे ने सभी एन एस एसके सदस्यों को गाँव के विभिन्न दिशाओं, विशेषकर पिछड़े वर्ग के लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का दिशानिर्देश देते हुए कहा कि जब तक आम जनता विशेष रूप से ग्रामीण युवाओं और महिलाओं को स्वच्छता के प्रति अधिक संवेदनशील और जागरूक नहीं किया गया तब तक यह जन आन्दोलन का रूप नहीं ले सकेगा। वही एन एस एस की छात्रा श्रुति राज के द्वारा चैलांहा गाँव के मांझी टोला में छोटे छोटे बच्चों को नहलाकर, साफ सुथरा कपड़ा पहनाया गया और इसके बाद उन्हें विद्यालय तक छोड़ा गया। साथ ही बच्चों के बीच चॉकलेट भी बांटा गया। श्रुति राज ने उनके अभिभावकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक और शिक्षा के महत्त्व को बताया, जिससे उपस्थित वहाँ लोगों में एक नयी जागृति आई और लोग स्वच्छता और बच्चों को विद्यालय भेजने के प्रत
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं