मोतिहारी। प्रत्येक रविवार की भांति इस रविवार भी केबीसी विजेता सुशील कुमार के नेतृत्व में साईकिल अभियान की शुरुआत मोतिहारी के गांधी चौक से की गई। इस सप्ताह के साइकिल अभियान की अध्यक्षता पैथोलॉजिस्ट अरुण कुमार ने की। मौके पर समाजसेवी साजिद रजा ने कहा कि हर आदमी पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है और इसके लिए यदि हम इस अभियान को बड़े पैमाने पर करें तो हम काफी हद तक पर्यावरण और स्वास्थ्य की हिफाजत कर सकते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने साइकिल अभियान को स्वास्थ्यवर्धक बताते हुए कहा कि इससे सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे प्रदूषण पर नियंत्रण करने में काफी सहायता मिलेगी। वहीं दूसरी ओर इस सप्ताह के साइकिल अभियान के अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि साइकिल चलाने से घुटने का दर्द मैं फायदा करता है एवं वजन घटाने के साथ-साथ बहुत सारी बीमारियां दूर हो जाती हैं । आज के साइकिल अभियान में खास बात यह रही कि इसमें नए सदस्यों का आगमन हुआ तो वहीं दूसरी ओर यह साइकिल अभियान मोतिहारी गांधी चौक से स्टेशन तक गया जहां मोटरसाइकिल एवं प्रदूषण युक्त वाहनों से आने जाने वा...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं