Skip to main content

Posts

Showing posts from December 13, 2019

बापू सभागार में आयोजित ‘ऑक्‍टेव 2019’ में पूर्वोत्तर के कलाकारों ने अपनी अनूठी प्रस्‍तुति से बांधा समां

पटना, 13 दिसंबर 2019 : पटना के बापू सभागार में उत्तर पूर्वी भारत के राज्‍यों की कला और संस्‍कृति के तीन दिवसीय कार्यक्रम ‘ऑक्‍टेव 2019’ के दूसरे दिन भी पूर्वोत्तर की कला और संस्‍कृति का अदभुत प्रदर्शन जारी रहा है।  इस दौरान पूर्वोत्तर भारत से आये कलाकारों ने जहां अपनी सभ्‍यता, संस्‍कृति और कला से पटना के लोगों को मनमोह लिया, वहीं, बापू सभागार के ऑडिटोरियम के बाहर लगे पूर्वो के खान – पान की वस्‍तुओं का भी पटना के लोगों ने जमकर लुत्‍फ उठाया। कार्यक्रम की शुरूआत आज पूर्वोत्तर के फेमस रॉक बैंड से हुई, जिसकी धुन पर पटना की दर्शक झूमते नजर आये। इस दौरान कलाकारों ने पूर्वोत्तर भारत से लेकर बॉलीवुड और भोजपुरी गानों को भी अपने अंदाज में प्रस्‍तुत किया।  उसके बाद पूर्वोत्तर भारत सातों राज्‍यों की लोक कला का प्रदर्शन भी हुआ। आज भी पूर्वोत्तर की वेश भूषा और रहन सहन थीम पर फैशन शो का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि 12 दिसंबर 2019 से 14 दिसंबर 2019 तक  पूर्वी क्षेत्र सांस्‍कृतिक केंद्र कोलकाता संस्‍कृति मंत्रालय, भारत सरकार और कला, संस्‍कृति एवं युवा व

बेगुसराय- पैक्स अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी सन्नी कुमार ने चाँदपुरा मे चलाया जनसंपर्क अभियान।

चाँदपुरा  पंचायत के पैक्स अध्य्क्ष पद के प्रत्याशी सन्नी कुमार  ने शुक्रवार  को चाँदपुरा गांव मे जनसंपर्क अभियान चलाकर मतदाताओ से वोट मांगा । जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने बताया कि मेरी प्राथमिकता मे किसानो को समय पर खाद एवं बीज उपलब्ध कराना है एवं कई वर्षों से मृत पड़ें   चाँदपुरा पैक्स को जिवीत करना है।साथ ही ऋण उपलब्ध कराना भी है । उन्होंने कहा कि मुझे मतदाताओ का  आशीर्वाद मिल रही है ।मौके पर भागिरथ सहनी ब्रजेश कुमार, नितीश कुमार, जगदीश शर्मा,कृष्णनंदन शर्मा,सहदेव यादव, सुरेश यादव,सुरेश पासवान,रामचंद्र पोद्दार,बबलू साह।