Skip to main content

Posts

Showing posts from January 10, 2018

राम मंदिर बनाम बाबरी मस्जिद......

*राम मंदिर बनाम बाबरी मस्जिद विवाद निश्चित रुप से इतिहास की एक चूक हैं। हमारे पूर्वजों  के आपसी भाईचारा पर एक कलंक है। इस तरह का विवाद कदापि नहीं होनी चाहिए खास तौर से एक ही ...

नकुल कुमार के अधूरे प्रेम की अधूरी कहानी भाग-03

कक्षाएं बदल गई, वक्त बदल गया। सभी बदल गए, तुम कब बदलोगें....? वक्त को टालें बगैर, कभी तुम भी बदल जाओ।। तुम्हे जो अच्छा लगता हैं ,  वह हमें भी पसंद हो ये कोई जरुरी नहीं। इंसान बनकर, इंसान बन जाएं हमसब ये जरूरी है। कितना अच्छा लगता था,जब तुम देखा करते थे।                           बड़ी बड़ी आंखों से जैसे मुझे ही निहारा करते थे ।। चश्मा उठाकर भी देखा करते थे,और जब मैं देखता तो चश्मा निकालकर साफ करने लगते थे।  कितना सुहावना दिन था,कितना मनभावन दृश्य था । तुम भी देखा करते थे,हम भी देखा करते थे।।  कागज के पन्ने पर जो मोहब्बत की लकीर तुमने खींची थी,हमारे लिए तो लक्ष्मण रेखा से कम न थी । एक तरफ तुम नजर मिलाया करते थे, दूसरी तरफ अपनों का डर दिखाया करते थे। मिस कॉल मारा करते थे और फोन नहीं उठाया करते थे कितना मनोरम दृश्य था और कितना मनभावन दिन था ।  तुम न पढ़ा करते थे और खूब पिटाई खाते थे।  बहाने मार कर हमें भी पिटवाया करते थे । क्लास में जल्दी आया करते थे,खाली पड़े बेंच को देर तक निहारा करते थे । मुझे देख क...

नकुल कुमार के प्यार की अधूरी कहानी... भाग-2

कि मेरे मन के भाव, मन में ही रह जाते हैं प्रिय।। पता नहीं क्या होगा..? संदेह नहीं है खुद पर, किन्तु तुम्हारी कसौटी पर, खरा उतर पाउँगा या नहीं, ये बात परेशान करती हैं मुझे। सोचता हूँ , क्यों न कह दूं तुमसे। सारी बातें ,जो मेरे मन में हैं। किन्तु डरता हूँ, पता नहीं, तुम्हें अच्छा लगे,नहीं भी।। मन में एक डर , सदैव उमड़ा करता है। 2020 का समय भी निकट हैं, और तुम्हें खोने का एहसास भी।। ... ... ...