भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के अंतर्गत स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 स्वच्छता के 50 घंटे कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया। पिछले कई दिनों से लगातार 50 घंटे तक चलने वाले इस समर इंटर्नशिप में एम एस कॉलेज के एन एस एस वोलंटीयर द्वारा बंजरिया थाना के चौलाहाँ गाँव के लोगों को स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण संरक्षण, प्लास्टिक प्रयोग को रोककर कपड़े का झोला इस्तेमाल करने के विषय में जागरूक किया गया। एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो रवि पांडे के निर्देशन में एन एस एस टीम का नेतृत्व कर रही सुषमा कुमारी द्वारा गाँव के राजकीय मध्य विद्यालय, चैलांहा में पौधारोपण किया गया। साथ ही चैलांहा गाँव के मांझी टोला में महिलाओं और बच्चों के बीच कपड़े का वितरण किया गया। बाजर पर उपस्थित कुछ युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए एन एस एस सदस्य द्वारा कपड़े का झोला भी बांटा गया। इस अभियान में एहतेशाम, रिशु, फैजान, खूशबू, रिचा, अंकिता और प्रतिज्ञा ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप 2.0 में एमएस कॉलेज से एनएसएस
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं