Skip to main content

Posts

Showing posts from August 16, 2019

गरीबों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नजर आ रही हैं उसके प्रणेता अटल जी थे : मंत्री

कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन ,पूर्वी चंपारण द्वारा भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि 16 अगस्त को काव्यांजलि का आयोजन किया गया। र...

मनोरंजन के साथ ही देशभक्ति के जज्बे से परिपूर्ण है मिशन ऑल आउट : शांदिल इशान

पटना 16 अगस्त। जाने माने कोरियोग्राफर-अभिनेता और निर्देशक शांदिल इशान का कहना है कि उनकी फिल्म मिशन ऑल आउट मनोरंजन के साथ ही दर्शकों में देशभक्ति के जज्बे को भी बुलंद करेगी।         शिवसांइ फिल्मस के बैनर तले बनी देश में हो रहे आतंकवााद पर आधारित शार्ट फिल्म मिशन आल आउट स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज रिलीज कर दी गयी है। शांदिल इशान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शांदिल इशान ,रंजीत कुमार, प्रवीण सप्पू, सुभाष चंद्रा, अनिल मिश्रा बेला, पिंटू इशान, दीपक तिवारी, चांदनी, सुरभि, शिवा, आशीष, अमित कुमार और हरे कृष्णा समेत कई कलाकारो ने काम किया है।         शांदिल इशान ने बताया कि फिल्म मिशन आल आउट दर्शकों को मनोरंजन के साथ ही देशभक्ति का संदेश भी देगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म की कहानी खुद लिखी है। उन्होंने कहा जो लोग धर्म के नाम पर लोगों को बांटते हैं और आतंक फैलाते हैं, ऐसे लोगों को धर्म से कोई नाता नहीं होता। ये लोग किसी भी धर्म के नहीं होते। आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है। आतंकवादी इंसा...

इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

पटना। इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के द्वारा दिनाक 15/08/2019 को शिशु निकेतन स्कूल, छज्जुबाग में 73rd स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम झंडोतोलन करके बच्चो के साथ धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर स्कूल के बच्चो ने राषट्रगान गाया साथ ही देशभक्ति डांस एवं संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । वहां बच्चो के बीच क्लब की ओर से फ्रूट, जूस, स्नैक्स और स्वीट्स दिया गया । इस मौके पर स्कूल की प्रिन्सिपल, टीचर एवं क्लब की प्रेसिडेंट संध्या सरकार, प्रियंका, विभा चरण पहाड़ी, अंजू गुप्ता, श्वेता झा, संगीता वर्मा, एवं अन्य सदस्याए मौजूद थी !

केंद्रीय मंत्री ने किया स्व. अटल बिहारी की मूर्ति का शिलान्यास

मोतिहारी। आज नगर परिषद,मोतिहारी द्वारा निर्माणाधीन अटल वेंडर जोन में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि पर मोतिहारी सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह द्वारा अटल जी की मूर्ति का शिलान्यास किया गया। उक्त अवसर पर मंत्री,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा अखिलेश सिंह,जिलाध्यक्ष भाजपा राजेन्द्र गुप्ता,जिला प्रवक्ता भाजपा प्रकाश अस्थाना,जिला उपाध्यक्ष बसंत मिश्र,सह प्रवक्ता संजीव सिंह,उपमुख्य पार्षद नगर परिषद रविभूषण श्रीवास्तव, मुख्य पार्षद पति भोला गुप्ता,जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,जिला संयोजक बुद्धिजीवी मोर्चा विनय वर्मा,जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक, पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कलाम, जिला मीडिया प्रमुख भाजपा गुलरेज शहजाद, जिला संयोजक आईटी सेल पंकज सिन्हा,जिला मंत्री विनोद कुशवाहा,नगर पार्षद विजय जायसवाल,अभय सिंह,पार्षद प्रतिनिधि मदन मोहन मिश...