Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #MOTIHARI

व्यवसायियों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखेगा सेल्स टैक्स विभाग: मोहन कुमार, संयुक्त आयुक्त।

मोतिहारी। 17 अगस्त शनिवार को बलुआ व्यवसायिक संघ के तत्वावधान में सेल्स टैक्स जीएसटी से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु मोतिहारी के बलुआटाल स्थित होटल विजडम सेलिब्रेशन में एक महत्वपूर्ण परिचर्चा का आयोजन किया गया परिचर्चा की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष अशोक प्रसाद ने तथा संचालन संघ के संस्थापक डॉ. लाल बाबू प्रसाद ने की। उक्त बैठक में जीएसटी के तहत समस्या, वार्षिक विवरणी भरने में दिक्कत, User एवं पासवर्ड चेंज करने की समस्या, GST R-1 भरने में विक्रेता के द्वारा विलंब आदि विषय पर चर्चा हुई । बैठक को संबोधित करते हुए मोहन कुमार, राज्य कर संयुक्त आयुक्त ने कहा कि चंपारण के व्यवसाय उन पर भरोसा रखें और वह भी व्यवसायियों से दोस्ताना व्यवहार रखेंगे। इसके साथ ही व्यवसायियों को डायरेक्ट बातचीत की सहूलियत देते हुए उन्होने अपना मोबाइल नंबर 947 000 1214 साझा की। इस दौरान कार्यक्रम को दिवाकर कुमार, सचिव बलुआ व्यवसाई संघ एवं अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया। परिचर्चा में सेल्स टैक्स संयुक्त आयुक्त मोहन कुमार, सहायक आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद एवं रोहिणी कुमार मिश्रा सीए लोकपाल अधिवक्ता ए

अपनी ज़रूरत को ही ज़िंदगी का आधार बनाएं: उपेंद्र कुमार शर्मा, SP

      मोतिहारी। नकुल कुमार         मोतिहारी।  पिछले कुछ दिनों से मोतिहारी एवं आसपास के क्षेत्रों में सीएसपी लूट कांड काफी बढ़ गया था। जिस कारण से सीएसपी संचालकों में भय का माहौल व्याप्त था।              आज ऐसे ही रक्सौल CSP लूट कांड का सफल उद्भेदन के बाद एसपी उपेंद्र शर्मा ने जिले के नाम लिखित अपने मैसेज में कहा कि अपनी जरूरत को ही जिंदगी का आधार बनाएं ताकि जरूरत की पूर्ति के लिए आपको कभी अपराध ना करना पड़े।              श्री शर्मा आगे लिखते हैं कि मनुष्य जैसे ही अपनी ज़रूरत का दामन छोड़कर लालच का हाथ थामता हैं, उसी क्षण से उसके बर्बादी की पृष्ठभूमि तैयार होती है अर्थात उसका बर्बाद होना तय है।               मानव जीवन के विभिन्न उद्देश्यों की ओर इशारा करते हुए एसपी उपेंद्र शर्मा लिखते हैं कि मानव जीवन का उद्देश्य जन्म से मृत्यु के अपनी मेहनत, ज्ञान, दर्शन एवं आचरण से अपने होने को सार्थक करना है। मानव जीवन का उद्देश्य ये बिल्कुल भी नहीं है कि अकूत, अवैध सम्पत्ति अर्जित करें और झूठे भोग विलास के जाल में फंसे रहे।                अपराध जगत में कदम रखने  वालों को सख्त हिदा