NTC NEWS MEDIA /Motihari अमन क्लीनिक, बैंक रोड के प्रांगण मे, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह पैक्स अध्यक्ष मठलोहीयार प्रशांत कुशवाहा के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया । उनका निधन युवा अवस्था मे ही हार्ट अटैक से हो गया, जिसके कारन सभी उपस्थित लोगों ने गहरी सम्वेदना व्यक्त किया । शोक सभा का आयोजन डॉO दीपक कुमार के अध्यक्षता मे हुआ । डॉO दीपक कुमार ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा की प्रशांत कुशवाहा हंसमुख, मिलनसार , एवं सकारत्मक छवि के होनहार व्यक्ति थे उनके निधन से समाज मे उनकी कमी खलेगी । शोक सभा मे सभी व्यक्ति दो मिनट का मौन धारण किये एवं श्रधांजलि अर्पित किया ॥ शोक सभा मे डॉO दीपक कुमार, ईO मुन्ना कुमार, कुशवाहा जागरण के सम्पादक तेजनारायन सिंह कुशवाहा, मनोज कुमार जयसवाल,विभूति भूषण, भगीरथ प्रसाद, डॉO जितेंद्र कुशवाहा, नरेश कुमार यादव, अनिल कुमार सिंह, अंगेश कुमार, कौशल कुमार , अजय यादव, आलोक कुमार, चंद्रभूषण कुमार मौर्य, लालजी श्रीवास्तव, राजकुमार महतो, प...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं