Skip to main content

Posts

Showing posts with the label अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद

छात्रहित-राष्ट्रहित सर्वोपरि संकल्प के साथ LND College Motihari परिसर से अभाविप ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत।

 20 अगस्त से 5 सितम्बर तक जिले के विभिन्न कॉलेज में छात्रों को अपने विचारों से अवगत कराएगी विद्यार्थी परिषद                               मोतिहारी / नकुल कुमार साह मोतिहारी। आज ABVP, मोतिहारी द्वारा लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय परिसर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन विद्यार्थी परिषद के बिहार विश्वविद्यालय सदस्यता प्रभारी प्रभात मिश्रा एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रियेश गौतम,जिला संयोजक राजन सिंह, नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया। 20 अगस्त से 5 सितम्बर तक चलने वाले इस अभियान के क्रम में मुंशी सिंह महाविद्यालय, श्री नारायण सिंह कॉलेज, महिला कॉलेज, पंडित उगम पांडेय कॉलेज, महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित शहर के प्रमुख स्थानों पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। बिहार विश्वविद्यालय सदस्यता प्रभारी प्रभात मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देश का सबसे बड़ा संगठन है। यह हमेशा से ही ...

सदस्यता अभियान को लेकर ABVP मोतिहारी ने किया जिला बैठक का आयोजन ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सदस्यता प्रभारी प्रिंस गौतम, नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा एवं जिला संयोजक राजन सिंह की मौजूदगी में मोतिहारी के स्थानीय आर एस एस कार्यालय में एक दिवसीय जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर जिला सदस्यता प्रभारी प्रियेश गौतम ने कहा कि इस बार अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाना है। जिले भर के सभी प्रखंडों में प्रभारी की घोषणा कर दी गई है। इस बार नगर, विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिग संस्थान, छात्रावास में भी प्रभारी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर सदस्यता प्रभारी रिषु राज ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान का उद्घाटन 20 अगस्त को मुंशी सिंह महाविद्यालय से किया जाएगा। इस बार जिला से 25,000 हजार सदस्य बनाना है। अभाविप देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो सिर्फ छात्रहित में कार्य करता है। इस बार सभी नगर टीम बड़ी जोर-शोर से टोली बनाकर अपना योगदान देगी। नगर सह मंत्री अभिषेक आर्यन ने कहा कि सभी प्रखंडों में राष्ट्रहित एवं छात्रहित को लेकर छात्रों के बीच इस व्यापक रूप से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।इसके लिए सदस्यता प्रभारी की घोषण...

तिरंगा यात्रा निकाल कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश

ABVP हरसिद्धि ने 14 अगस्त अखंड भारत दिवस के अवसर पर निकाली तिरंगा यात्रा व भारत माता की शोभा यात्रा। मोतिहारी। छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या, पूर्वी चंपारण की हरसिद्धि क्षेत्र में भारत माता शोभायात्रा शाह तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों छात्र संघ आम जनमानस ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त मौके पर बिहार प्रदेश सह-संगठन मंत्री अजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य युवा एवं छात्र छात्राओं के बीच अखंड भारत का संदेश पहुंचना है। हम राष्ट्रीय स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं करेंगे । तिरंगा यात्रा के माध्यम से लोगों के मन में राष्ट्रभक्ति के संचार को तेज करना और दैनिक जीवन में देश के लिए समर्पण की भाव जगाना यह इस यात्रा का उद्देश्य है। आज की पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को अधिक निरूपित करने की जरूरत है। इसी मुख्य उद्देश्य से समय-समय पर तिरंगा यात्रा विद्यार्थी परिषद निकालती है लेकिन कुछ राजनीतिक विरोधियों को ये नहीं पचता।                 ...

राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से एबीवीपी ने शुरू किया सेल्फी विद केंपस यूनिट अभियान, प्रत्येक कैंपस में बनाएगी अपनी यूनिट

  मोतिहारी। हिंदुस्तान की प्रत्येक कैंपस में अपनी यूनिक बनाकर  शैक्षणिक व्यवस्था में  राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, मोतिहारी के द्वारा सेल्फी विद कैंपस यूनिट अभियान की शुरुआत। श्री नारायण सिंह महाविद्यालय मोतिहारी से की गई ।                                                 उक्त मौके पर नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा ने कहा कि यह अभियान पूरे भारत में  शुरू किया गया है जो 1 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक चलाया जाएगा इस कार्यक्रम के उद्देश्यों की ओर इशारा करते हुए नगर मंत्री ने कहां की शैक्षणिक संस्थानों में राष्ट्रवाद का अलख जगाने के उद्देश्य से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पूरे जिले के महाविद्यालय, 10+2 विद्यालय, ITI तकनिक शैक्षणिक संस्थान आदि कैंपस में अभाविप की एक इका...

ABVP कल्याणपुर: सेल्फी विद केंपस यूनिट की शुरुआत

मोतिहारी। आज एबीवीपी कल्याणपुर के द्वारा सेल्फी विद कैंपस यूनिट अभियान की शुरुआत श्री सालिक प्लस टू उच्च विद्यालय बाकरपुर मे सेल्फी विथ कैंपस यूनिट की शुरुआत की गई । स्कूल में छात्रों को संबोधित करते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रविकांत पांडे ने बताया कि सेल्फ़ी विथ कैंपस यूनिट विद्यार्थी परिषद द्वारा 1 अगस्त से 10 अगस्त तक देशव्यापी अभियान चलाया है। इस अभियान के माध्यम ज्यादा से ज्यादा छात्रों को विद्यार्थी परिषद से जोड़ने का लक्ष्य है ताकि राष्ट्रवाद का व्यापक स्तर पर विस्तार हो सकें। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्लस टू स्तर के सभी विद्यालयों, आटीआइ कॉलेजों, संबद्धता प्राप्त तथा अंगीभूत महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों में इकाई बना कर छात्रों को जोड़ा जा रहा है। राष्ट्रीय महाभियान के तहत छात्रों को कक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा अध्यापन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इसके साथ ही स्वच्छ परिसर स्वस्थ्य परिसर की कल्पना को साकार किया जाएग। जिस यूनिट का उद्देश्य रहेगा कि विद्यार्थियों की समस्याओं को चिन्हित करें एवं उसको तय समय के अंदर समस्याओं का निपटारा करें। राष्ट्र के ...

सेल्फी विद केंपस यूनिट कार्यक्रम को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी द्वारा सेल्फी विद कैंपस यूनिट को लेकर शुक्रवार को अवधेश चौक अवधेश नारायण हेरिटेज होटल में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गय...