मोतिहारी।आधुनिक जीवनशैली के कारण हमारे समाज मे आजकल शायद ही ऐसा कोई परिवार होगा जिसमे कोई न कोई दर्द की समस्या से परेशान ना हो। युवा एवं महिला कमर, पीठ एवं गर्दन के दर्द तथा साइटिका की समस्या से सबसे अधिक परेशान है। उक्त बाते शहर के अगरवा स्थित गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक के निदेशक सह संचालक युवा चिकित्सक डॉ.गोपाल कुमार सिंह ने कही। डॉ.श्री सिंह ने बताया कि दर्द होने पर अक्सर लोग शुरुआत मे इसे हल्के मे लेते है, और बाद मे समस्या बढ जाने पर ईलाज के लिए जगह-जगह भटकने पर मजबूर हो जाते है। दर्द संबंधित बिमारीयो का समय पर उचित उपचार होने पर दर्द से पुरी तरह से निजात संभव है। गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक मे साइटिका, तथा कमर व गर्दन मे दबे हुए नस के दर्जनो मरीजो का सफल ईलाज डॉ.गोपाल सिंह के द्वारा किया गया है। चम्पारण के मरीजो सस्ते दर पर दर्द से राहत दिलाना हमारा मुख्य उद्देश्य है। डॉ.गोपाल ने बताया कि चम्पारण के मरीजो को दर्द मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक महीने के प्रथम रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन क्लिनिक परिसर मे किया जाता है।
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं