आज नगर भवन, मोतिहारी में सांसद,मोतिहारी सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस 06 जुलाई को भाजपा का सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई जो 11 अगस्त तक चलेगा। उक्त अवसर पर डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहा कि जब भी कश्मीर की चर्चा चलती है तो डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया जाता है। उन्होंने नारा दिया कि एक देश में दो विधान,दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। उन्होंने पंडित प्रेमनाथ डोगरा के नेतृत्व में प्रजा परिषद द्वारा जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के लिए चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया।डॉ०मुखर्जी जम्मू जा कर वहां हो रहे सत्याग्रह का समर्थन करने का निर्णय लिया। 08 मई 1953 को प्रारंभ हुई उनकी यह यात्रा सिद्ध हुई।10 मई 1953 को उन्हें राज्य पुलिस द्वारा बिना परमिट के जम्मू-कश्मीर में घुसने के अपराध में गिरफ्तार कर श्रीनगर ले जा कर निशात बाग के निकट एक छोटे से घर में रखा गया जहां उन्होंने अपने जीवन के अंतिम 40 दिन बंदी के
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं