Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Freelance Reporter Nakul kumar

भाजपा मजबूत होगी तो देश मजबूत होगा: राधा मोहन सिंह

आज नगर भवन, मोतिहारी में  सांसद,मोतिहारी सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म दिवस 06 जुलाई को भाजपा का सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई जो 11 अगस्त तक चलेगा। उक्त अवसर पर डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहा कि जब भी कश्मीर की चर्चा चलती है तो डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया जाता है। उन्होंने नारा दिया कि एक देश में दो विधान,दो निशान और दो प्रधान नहीं चलेंगे। उन्होंने पंडित प्रेमनाथ डोगरा के नेतृत्व में प्रजा परिषद द्वारा जम्मू-कश्मीर के भारत में विलय के लिए चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया।डॉ०मुखर्जी जम्मू जा कर वहां हो रहे सत्याग्रह का समर्थन करने का निर्णय लिया। 08 मई 1953 को प्रारंभ हुई उनकी यह यात्रा सिद्ध हुई।10 मई 1953 को उन्हें राज्य पुलिस द्वारा बिना परमिट के जम्मू-कश्मीर में घुसने के अपराध में गिरफ्तार कर श्रीनगर ले जा कर निशात बाग के निकट एक छोटे से घर में रखा गया जहां उन्होंने अपने जीवन के अंतिम 40 दिन बंदी के

Whatsapp पर वायरल, ऐसे भ्रामक messages से बचकर रहें

आज के वैज्ञानिक दौर में अंधविश्वास भी उतना ही तेजी से बढ़ा है जितना तेजी से भी विज्ञान विज्ञान के वृद्धि व विकास का एक ही पर्याय रहा है वह पर्याय है जिज्ञासु व्यक्तियों का कर्मठ व्यक्तियों का निरंतर एक दिशा में किया गया प्रयास जबकि अंधविश्वास✌ के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण ना है अकर्मण्य लोगों की वैसी फौज जो शॉर्टकट तरीके से एक रात में धीरूभाई अंबानी बनने का सपना देख रहे हैं यही कारण है कि किसी के बहकावे में आकर शॉर्टकट धन कमाने के लिए शॉर्टकट रूप से संपत्ति अर्जित करने के लिए वह गलत कदम उठा रहे हैं अब हम अब हम आपको बता रहे हैं कि मामला क्या है आजकल Whatsapp इंस्टाग्राम Twitter Facebook जैसे तमाम सोशल साइट्स पर सामक मैसेजों की बाढ़ आ गई है खासतौर से WhatsApp जैसे सोशल साइट पर खुल्लम खुल्ला झूठी चीजें अविश्वसनीय चीजें परोसी जा रही है जिसकी सत्यता की कोई कसौटी नहीं है एवं उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता। आजकल WhatsApp पर अविश्वसनीय वायरल मैसेजों में से एक का प्रारूप हम आपको दिखाते हैं जिसको पढ़ने के बाद यदि आप शिक्षित होंगे समझदार होंगे तो निश्चित रुप से इस लेख को सिरे से खारिज कर देंगे क्य

बीएसएस क्लब:- निःशुल्क शैक्षणिक संस्थान रोसड़ा,समस्तीपुर के छात्रों ने मारी Bihar ITI में बाजी

BSS क्लब रोसड़ा के छात्रों ने भी बिहार ITI की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार  क्लब में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण रहे चाय बेचने वाला का बेटा,रिक्शा चालक का बेटा,मोटिया का काम करने वाला का बेटा,मजदूर, किसान और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का 15 बेटा का आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2018 हेतु चयन हुआ है। अभ्यर्थियों की सूची निम्नवत है- 1. अजय रंजन प्रसाद राय 2. अमर कुमार 3. अभय रंजन प्रसाद राय 4.राम विनोद पंडित 5. संजय कुमार 6..चन्दन कुमार 7. नीतीश कुमार राय 8. मनोज कुमार 9.रामलाल कुमार 10.उपेन्द्र मुखिया 11.शिवसुन्दर मुखिया 12.प्रवीण कुमार 13.दीपक कुमार 14.विकास कुमार 15.संदीप कुमार इस अवसर पर संस्थान के निदेशक राजेश कुमार सुमन ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं बकौल राजेश कुमार सुमन "मेरा मकसद यही है कि गरीब मजदूर आर्थिक सामाजिक रुप से पिछड़े हुए लोगों के बच्चे उन्नत बने, अच्छा करें, यही कारण है कि मैं BSS  CLUB के माध्यम से छात्रों को निशुल्क शिक्षा दे रहा हूं। मालूम हो कि राजेश कुमार सुमन विदेश मंत्रालय की नौ

*******आत्म मंथन*******

            **********   चार भाग में पुन: प्रस्तुत है                 खन्ड -1 पंडित से मिले नाई,                   ले वासना रजाई, जजमान यदि सुघर हो,                  काहे न हो कमाई, पुरुषार्थ मन का अंधा ,                     ये सोंच रहा था, इतने में तृष्ना बोली,                 दो काम की दुहाई, दो काम की दुहाई,                  हो मान औ बढ़ाई, दरपन ने कहा अच्छा,                ये बात पसंद आई, जो काम करके तनका,                  उपयोग करता है, औरों के दुख हरके,                 सहयोग करता है, हम उसके लिये जीवन,                     अनुदान देते हैं, पीड़ित ब्यथा को सुनके,                    सत् ज्ञान देते है, विश्वास  करो  मेरा,               डरना  न  मेरे  भाई, फिर रूप नया धरके,               पंडित से मिले नाई।                    खन्ड २-- आशा की किरन फूटी,                फिर से बहार आई, बिन साज बाज घर में,               किलकारती बधाई, बंधुत्व ने विदुर का,                ऑंगन सजा दिया, चन्दा गगन में निकला,                   सिंदूर की बढा़ई, सिंदूर  की  बढ़ाई,                   परमाद के  चित

भोजपुरी..........ना बाबा नहीं बोलूंगी

चंपारण के लाल आदित्य गुप्ता की नई साउथ मूवी ई "शहरी माल ह...." रिलीज हो चुकी है आप इस वीडियो को YouTube पर AGS ADITYA नाम से सर्च करके देख सकते हैं इच्छा पूरी की पूरी कहानी एक लड़की और लड़की की id क्यों रखी गई है जिसमें एक लड़की गांव से शहर पढ़ने जाती है लेकिन वह अपने गांव की सभ्यता संस्कृति रीति रिवाजों को भूल जाती है जबकि गांव के लोग अपनी भाषा अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखते हैं शहरों में जहां भोजपुरी को अशलीलता के तौर पर देखा जाता है जिसके दुष्प्रचार में आकर बिहारी मूल की लड़के लड़कियां जो बाहर जाते हैं अभी कुछ दिनों बाद जब भी हाल लौटते हैं तो अपनी भाषा अपनी संस्कृति के प्रति उन्हें इतना लगाव नहीं रह जाता है जबकि गांव में रहने वाले लोग अपनी भाषा अपनी संस्कृति से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं तो भोजपुरी के दुष्प्रचार से बची है और देखिए आदित्य गुप्ता की शॉर्ट कॉमेडी मूवी

कार्यशाला का हुआ आयोजन

NTC CLUB MEDIA/संग्रामपुर 8083686563 संग्रामपुर प्रखंड के मधुबनी गांव मैं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन  से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन  आम आदमी पार्टी  के दलित प्रकोष्ठ के  जिला अध्यक्ष जितेंद्र पासवान वार्ड पार्षद उर्मिला देवी  समाज सेविका  स्वाति देवी सेल्फी विद ट्री के जनसेवक  सत्येंद्र गुप्ता  ने किया  इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर  वृक्षारोपण संवर्धन  पर चर्चा हुई जिसमें ग्रामीणों के बीच  वृक्षारोपण करने  एवं उसका संरक्षण करने  के लिए प्रेरित किया गया । आम आदमी पार्टी के जीतन पासवान ने  कहां की  वृक्ष हमारे बच्चों की तरह है  जिन्हें  लगाना  एवं  उनका लालन-पालन  एवं संरक्षण  अपने बच्चों की तरह करना है  एक दिन यह वृक्ष बड़े होकर  हमें सिर्फ छांव लकड़ी औषधि ही प्रदान नहीं करते हैं  बल्कि पर्यावरण संतुलन में भी बड़ी भूमिका अदा करते हैं  वार्ड पार्षद उर्मिला देवी ने कहा कि  जैसा कि प्रधानमंत्री का सपना है  कि प्रत्येक व्यक्ति  अपनी बच्ची के जन्म के साथ ही  5 पौधे लगाएं  ताकि लड़की की शादी के समय पैसे  की किल्लत उत्पन्न ना होने पाए। सेल्फी विद ट्री अभियान स्वयंसेवक

केडिया होमियोपैथी कॉलेज मोतिहारी के छात्रों को बिहार नवयुवक सेना का समर्थन

अगर मोटी फीस लेते हैं तो अच्छी शिक्षा एवं मूलभूत सुविधा प्रदान करना कॉलेज प्रशासन का कर्तव्य है:- अनिकेत पाण्डेय ===================================== अपने कॉलेज में तमाम तरह की शैक्षिक सुविधाओं के लिए आंदोलन कर रहे हैं छात्रों का कहना है कि छात्रों से समय से  फीस तो ली जाती है, शिक्षा के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है किंतु शिक्षा व्यवस्था इतनी  दुरुस्त  नहीं  है जितना कि होना चाहिए। 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿                    अनिकेत पांडे  (दाहिने से तीसरे स्थान पर) 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 मामला रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथी कॉलेज मोतिहारी पूर्वी चंपारण के छात्रों के साथ हुए अन्याय, और उनके हक और अधिकारों के हनन मामलों को लेकर हो रहे छात्रों के इस धरना प्रदर्शन और आंदोलन को बिहार नवयुवक सेना ने समर्थन किया है   मौके पर बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि छात्रों के इस अधिकार के लड़ाई में नवयुवक सेना उनके साथ है, जरूरत पड़ने पर उनको जन समर्थन भी दिया जाएगा , क्योंकि एडमिशन और फी के नाम पर कॉलेज में छात्रों से मोटी रकम वसूली जाती

ठगी का शिकार होने से बची सुनैना देवी

एनटीसी  क्लब मीडिया रमगढ़वा रमगढ़वा की रहने वाली  सुनैना देवीुचच साइबर अपराधियों ने सभी करने की भरपूर कोशिश की लेकिन उसमें वह कामयाब नहीं हो सके साइबर अपराधी ATM कार्ड का 16 अंक का नंबर कार्ड का एक्सपायरी डेट एवम पीछे का 3 अंक का नंबर लेने मैं कामयाब तो हुए लेकिन अपराधियों  की मंशा पूरी नहीं हो सक  मालूम हो कि सुनैना देवी को शाम 4:30 बजे 96098 64756 नंबर से एक कॉल आया कॉल करने वाला व्यक्ति स्वयं का नाम अमित मिश्रा स्टेट बैंक रमगढ़वा का बैंक मैनेजर बता रहा था उसने कहा कि मैं स्टेट बैंक रमगढ़वा का बैंक मैनेजर बोल रहा हूं आप अपना 16 अंक का ATM कार्ड का नंबर एवं उसके पीछे का 3 अंक का नंबर बताइए नहीं तो अपना अकाउंट बंद कर दिया जाएगा साथी साथ अपना पैन नंबर आधार नंबर एवं अकाउंट नंबर  दीजिए अगर आज नहीं देते हैं कल आपका अकाउंट बंद हो जाएगा एवं उसमें का सारा पैसा बैंक जप्त कर लेगी इतना सुनते ही प्रमिला देवी के पैरों से जमीन खिसक गया उस ने आनन-फानन में अपना ATM के 16 अंक का नंबर अपना आधार नंबर एवं ATM के पीछे का 3 अंक का नंबर और तथाकथित बैंक मैनेजर को दे दिया जब घर के लोगों ने कहा कि हम सारे डाक्

अब घर बैठे मोतिहारी की किसी कोने में दवा मंगाइए ऑनलाइन पढ़िए इस पूरे पोस्ट को

सूचना क्रांति के इस दौर मे ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग समय और पैसा  बचाने का स्मार्ट तरीका है ! मुझे इस बात का गर्व है कि भारत के मानचित्र पर हमारे एक छोटे से शहर मोतिहारी के लोग भी आज काफी संख्या में  ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग करते हैं ! एक आँकड़े के अनुसार मोतिहारी में रोजाना तकरीबन पाँच हजार से ज्यादा लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट्स की खरीद की डिलीवरी प्राप्त करते हैं ! यह बेहद दिलचस्प है !       साथियों, जैसा कि आपको मालूम होगा, डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत अंसारुल भाईजान और उनकी टीम ने भी एक छोटा सा प्रयास मोतिहारी वालों के लिए शुरू किया है जो पुरी तरह ऑनलाइन मेडिकल सुविधाओं पर आधारित है ! www.medicoseva.com नामक वेबसाइट (Call-8227025690 WhatsApp-7564830770) के जरिए हम मोतीहारी मे ऑनलाइन ऑडर पर  निम्न सुविधाएँ दे रहे हैं ! :- किसी भी तरह के मेडिसिन पर 5% से 20% तक की छूट के साथ फ्री होम डिलीवरी एवं कैश ऑन डिलीवरी* की सुविधा  ! :- किसी भी तरह के मेडिकल टेस्ट पर 20% की छूट और साथ मे फ्री सैम्पल कलेक्शन एवं रिपोर्ट होम डिलीवरी की सुविधा* ! :- शहर के 30+ डॉक्टर का Online Appointment भी दे रहे हैं (इसके

बेतिया मैनाटांड़ रोड में कुरान घर एकेडमी के पास सड़क में पड़ी दरार

बेतिया: शबा अख्तर पुरानी सड़क का टूटना पच सकता है किंतु नई सड़क में दरार कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है । जिसे जबरदस्ती नहीं पचाया जा सकता हैं। घटना बेतिया मैनाटार रोड़ की है । जहां कुरान घर एकेडमी के पास एक पुल का निर्माण हुआ है और उससे लगी सड़क में दरार पड़नी शुरू हो गई है यहां तक कि पुल के पास बहुत सारा हिस्सा टूटकर गिर गया है  जो किसी भी वक्त हादसे का कारण बन सकता है। राहगीरों का कहना है कि यह रोड अभी-अभी बनकर तैयार हुआ है किंतु मानसून की पहली बारिश में ही इस में दरार पड़ने लगी है। सड़क  के किनारे का हिस्सा  मेन सड़क से टूटकर अलग होने लगा है साथ ही साथ पुल के पास बहुत सारा ही से टूट कर गिर गया है इससे किसी वक्त बड़ी दुर्घटना हो सकती है ।  वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर जाइए https://youtu.be/tXflCy0C1Tc सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि इंजीनियर ने मिटटी भराई की जांच सही ढंग से की तो फिर सड़क में दरार कैसे पड़ गई कहीं ना कहीं इसके निर्माण में लापरवाही बरती गई है जिसका खामियाजा वहां के लोगों को भुगतना पड़ रहा है । अब प्रश्न उठता है कि प्रशासन के कान में जूं कब रें गता है और कब इ

प्यार से

कुछ न पाओगे तलवार से जीत लो  तुम हमे प्यार से लग रहा था कि बीमार हूँ मिल  गया  चैन दीदार से तुम  न  इतना ,पराया करो जो लगे,ले लो अधिकार से खेल  चलता  रहे  उम्र  भर जीत  से  तो  कभी  हार से जिंदगी अब लगे बोझ सी यार अपनो के व्यव्हार से     श्रीमती रजनी टाटस्कर             भोपाल (म.प्र.)

मदरसों में लागू होगा ड्रेस कोड, बच्चे नहीं पहनेंगे कुर्ता पायजामा

                                    मदरसों के आधुनिकीकरण की राह में प्रदेश सरकार जल्द ही एक कदम और उठाने जा रही है। मदरसों में इल्म हासिल करने वाले छात्रों के लिए सरकार ड्रेस कोड लागू करने जा रही है। अब छात्र कुर्ता-पायजामा पहन कर मदरसे में पढ़ने के लिए नहीं जा सकेंगे। वक्फ राज्यमंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसे जल्द ही लागू करने का प्रयास किया जाएगा। वहीं, वक्फ मंत्री के बयान को लेकर उलमा ने अपनी नाराजगी भी जाहिर करना शुरू कर दी है। सरोजनीनगर स्थित अली मियां नदवी मेमोरियल हज हाउस में हज यात्रियों के टीकाकरण व प्रशिक्षण कार्यक्रम में मंगलवार को हज राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि मदरसे के छात्र कुर्ता-पायजमा पहन कर पढ़ने नहीं जा सकेंगे। प्रदेश भर के मदरसों में ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी की जा रही है। मोहसिन रजा ने कहा कि कुर्ता-पायजामे की जगह मदरसा छात्र क्या पहन कर आएंगे, यह अभी तय नहीं है। इस पर बैठकर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह स्कूली छात्र-छात्राएं यूनिफॉर्म पहनकर आते हैं, वैसे ही मदरसा छात्रों की यूनिफार्म निर्धारित की जाएगी