मोतिहारी। मोतिहारी के प्रसिद्ध व्यवसायी एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वीरेंद्र जलान आम आदमी पार्टी के तिरहुत प्रमंडल के प्रचार अभियान समिती के जोनल संरक्षक बनायें गए हैं। उनको मनोनय पत्र चुनाव प्रचार अभियान समिति के प्रमंडल अध्यक्ष देवनारायण विश्वकर्मा द्वारा दिया गया। पार्टी सूत्रों की माने तो उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी स्वयं को बिहार में अन्य पार्टियों के मुकाबले एक विकल्प के रूप में देख रही है एवं पार्टी आलाकमान का मानना है कि राज्य की जनता का सत्ताधारी एवं विपक्ष सहित तमाम पार्टियों से मोहभंग हो चुका है एवं वह किसी अन्य विकल्प के रूप में आम आदमी पार्टी को ही देख रहे हैं। वही जोनल संरक्षक बनाए जाने पर वीरेंद्र जालान ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्य रूप से छह मुद्दे को लेकर चल रही है जिसमें रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, कानून व्यवस्था, कृषि एवं भ्रष्टाचार शामिल है। इन मुद्दों को लेकर पार्टी कार्यकर्ता तिरहुत प्रमंडल के अंतर्गत पड़ने वाले 49 विधानसभा क्षेत्रों के बुद्धिजीवी वर्गों के पास जाएंगे एवं उनके विचार फीडबैक के आधार पर आगामी चुनाव की रणनीति तय की जाएगी।
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं