पटना 05 अक्टूबर। भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार काजल राघवानी मां दुर्गा के अवतार में नजर आयेंगी। हिंदुओं का महापर्व ‘ नवरात्र ’ हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास और पूरे भक्ति भाव से मनाया जा रहा है। नवरात्र में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा होती है। देवी दुर्गा के नौ रूप हैं शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंधमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री हैं। नवरात्र का अर्थ नौ रातें होता है। इन नौ रातों में तीन देवी पार्वती, लक्ष्मी और सरस्वती के नौ रुपों की पूजा होती है जिन्हें नवदुर्गा कहते हैं। मां दुर्गा और उनके नौ रूपों को पेश करने की परिकल्पना को बॉक्स ऑफिस 9 के मैनेजिंग डायरेक्टर रिंकू सिंह ने साकार किया है।द शेड्स इन के फोटोग्राफर ने नामचीन मॉडलस के जरिये बयां करने की कोशिश की है। मां दुर्गा और उनके नौ रूपों को मशहूर मेकअप आर्टिस्ट अनवेसा बरूआ ने खूबूसूरती से साकार किया है जबकि कलाकारों की ड्रेस सज्जा रश्मि सिंह के विरागो:बुटिक ने तैयार की है। बॉक्स ऑफिस 9 के मैनेजिंग डायरेक्टर ...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं