Skip to main content

Posts

Showing posts from August 5, 2019

बथना में जदयू सदस्यता अभियान के तहत कैम्प लगा कर 384 लोगों को जदयु पार्टी की सदस्यता दिलाई गई

पूर्वी चम्पारण। आज पूर्वी चम्पारन नरकटिया विधान सभा के ग्राम-बथना में जदयू सदस्यता अभियान के तहत कैम्प लगा कर 384 लोगों को जदयु पार्टी की सदस्यता दिलाई गई । सदस्यता अभियान शहर से होते हुए सुदूर इलाके के गावों में भी जोर पकड लिया है इसी क्रम में  बबन कुशवाहा प्रदेश उपाध्यक्ष के नेतृत्व मे आज दिनांक-05 को नरकटिया विधान सभा के ग्राम-बथना में 384 लोगों को जदयू का प्राथमिक सदस्य बनाया गया । मालूम हो कि जिला जदयु द्वारा जिले में क्रियाशील सदस्य आठ हजार  लक्ष्य निर्धारित है। प्राथमिक सदस्य दो लाख बनाना है। वही बबन कुशवाहा ने बताया कि हम अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ रहे हैं । सदस्यता रसीद 10 अगस्त तक प्रदेश कार्यालय को जमा कर देने अंतिम तिथि निर्धारित है। मौके पर शयमाकांत कुशवाहा जी, नीरज ठाकुर जी, रवि कुशवाहा जी, संजीत गिरी जी, संजय कुमार जी मौजूद रहे ।

शोक सभा का आयोजन, सड़क दुर्घटना में हुई एबीवीपी कार्यकर्ता का देहांत

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी द्वारा गत दिन मुंशी सिह महाविद्यालय के छात्र संघ संयुक्त सचिव सह अभाविप के नगर सह मंत्री मुन्ना रंजन के हुए निधन पर उनके आत्मा क...

राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के तीन पंचायतों में चला सदस्यता अभियान

भाजपा द्वारा 06 जुलाई से 11 अगस्त तक निर्धारित राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत आज मोतिहारी संगठन जिला अंतर्गत मोतिहारी विधानसभा के तीन पंचायत सुरुजपुर,पिपराकोठी और पण्डितपुर में मंत्री,कला,सांस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार प्रमोद कुमार द्वारा गहन सदस्यता अभियान चलाया गया। मंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में इन तीन पंचायतों में सदस्यता अभियान के तहत लगभग आठ सौ सदस्य बनाये गए।मंत्री श्री कुमार ने उक्त अवसर पर कहा कि मोतिहारी संगठन जिला में मोतिहारी विधानसभा सदस्यता अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं की बदौलत निश्चित तौर पर मोतिहारी विधानसभा पूरे बिहार में सदस्यता अभियान में एक सम्मानजनक स्थान लाएगा।          मंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में सदस्यता अभियान के तहत कल सुबह 08 बजे छतौनी चौक और पूर्वाह्न 11 बजे ढेकहाँ बाजार पर सदस्यता अभियान निर्धारित है,जिसको गति प्रदान किया जाएगा।            उक्त तीन पंचायतों में चलाए गए सदस्यता अभियान में मंत्री श्री कुमार के सा...

डा .नाजिया मजीद हसन बनी  रूबरू मिसेज इंडिया 2019 सेकेंड रनर अप

     चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी डा .नाजिया मजीद हसन ने अब रूबरू मिसेज इंडिया 2019 सेकेंड रनर अप का ताज जीतकर मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में भी सफलता का प...