Skip to main content

Posts

Showing posts with the label स्कूल

वन महोत्सव के अवसर पर एस एन एस कॉलेज मोतिहारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम

मोतिहारी। श्री नारायण सिंह कॉलेज के एन एस एस इकाई द्वारा शुक्रवार को वन महोत्सव के अवसर पर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रचार्य डा• भोला सिंह ने वृक्षारोपण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगानी चाहिए, तभी हम स्वस्थ रह सकते है साथ ही साथ उन्होंने ने यह भी बताया कि एक पेड़ 100 पुत्र के सामान होता है। पिपल के पेड़ व तुलसी का पौधा 24 घंटे आक्सीजन प्रदान करता है। इसलिए इसे देवता मान के पूजा जाता है काटा नहीं जाता। मौके पर इस महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र व शहर के लोकप्रिय नेता अमरेंद्र कुमार ने छात्रों को संबोधित किया व आम का पेड़ लगाया। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो•नितेश ने छात्र-छात्राओं से पौधे के संरक्षण की अपील की। वृक्षारोपण के इस अवसर पर परिसर में 50 से अधिक पेड़-पौधे लगाये गए।  मौके पर प्रो• मिनकेश, प्रो• ब्रजकिशोर, प्रो•रूपेश,एस एन सिंह, शाहिद परवेज,विवेक कुमार,आदित्य,राधेश्याम, प्रियेश आदि शामिल थे।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर संपन्‍न हुआ न्‍यू बूगी - बूगी ऐकेडमी का वार्षिकोत्‍सव

प्रेमचंद रंगशाला में बच्‍चों ने सजायी डांस की म‍हफिल, दिया पुलावामा के शहीदों को श्रद्धांजलि पटना। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित न्‍यू बूगी - बूगी डांस ऐकेडमी का 23 वां वार्षिकोत्‍सव रविवार को पटना स्थित प्रेमचंद रंगशाला में संपन्‍न हो गया। इसका विधिवत उद्धाटन ऐकेडमी के शिक्षकों ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर किया। 23 वां वार्षिकोत्‍सव के मौके पर ऐकेडमी तकरीबन 400 छात्रों ने हिस्‍सा लिया और एक से एक पावर पैक परफॉर्मेंस से ऑडिटोरियम में मौजूद सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान डांस, मॉडलिंग, सिंगिंग की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।   कार्यक्रम की शुरूआत गुरूर ब्रह्मा, गुरूर विष्‍णु वंदना से हुई, जिस पर बच्‍चों ने अदभुद प्रस्‍तुति दी। इसके बाद छोटे बच्‍चों ने अपने डांस से हॉल में मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया, तो बड़े बच्‍चे और बच्चियों ने गरीबी, बलात्‍कार और पुलवामा में हुए आतंकी घटना व सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर बेहतरीन डांस के साथ शहीद भररतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। खुद ऐकेडमी के डायरेक्‍टर अनिल राज ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान के ...

जब कलेक्टर के साथ स्कूल पहुँची खुशी... पढ़िए रितु साहू की रिपोर्ट

जेल में 6 साल से बेगुनाही की सजा काट रही खुशी का हुआ इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन, कलेक्टर के साथ स्कूल पहुँची खुशी बिलासपुर (छग) जब एक पिता अपनी बेटी को खुद से विदा करता है तब दोनों तरफ से सिर्फ आंसू ही बहते हैं। आज बिलासपुर केंद्रीय जेल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जेल में बंद एक सजायफ्ता कैदी अपनी 6 साल की बेटी खुशी( बदला हुआ नाम) से लिपटकर खूब रोया। वजह बेहद खास थी। आज से उसकी बेटी जेल की सलाखों के बजाय बड़े स्कूल के हॉस्टल में रहने जा रही थी। करीब एक माह पहले जेल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ संजय अलंग की नजर महिला कैदियों के साथ बैठी खुशी पर गयी थी। तभी वे उससे वादा करके आये थे कि उसका दाखिला किसी बड़े स्कूल में करायेंगे। आज कलेक्टर डॉ संजय अलंग खुशी को अपनी कार में बैठाकर केंद्रीय जेल से स्कूल तक खुद छोड़ने गये। कार से उतरकर खुशी एकटक स्कूल को देखती रही। खुशी कलेक्टर की उंगली पकड़कर स्कूल के अंदर तक गयी। एक हाथ में बिस्किट और दूसरे में चॉकलेट लिये वह स्कूल जाने के लिये सुबह से ही तैयार हो गयी थी। आमतौर पर स्कूल जाने के पहले दिन बच्चे रोते हैं। लेकिन खुशी आज बेहद खुश...