तुरकौलिया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक राजकीय मध्य विद्यालय तुरकौलिया बालक में हुई। जिसका अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार एवं संचालन संयोजक मोहम्मद साकिब रेजा ने किया। बैठक पूर्व शिक्षक भरत भुषन टंडन की मौत पर दो मिनट मौन रख उन्हे श्रद्धांजलि दी गई। बैठक को संबोधित करते प्रखंड अध्यक्ष विरेंद्र कुमार ने कहा कि अपने मांगो को लेकर आगामी *18 जुलाई* को बिहार विधानसभा घेराव करने का कार्यक्रम रखा गया है। जिसे हर हाल मे सफल बनाना है। इसके तैयारी को लेकर सभी शिक्षक जुट जाय। समान काम समान वेतन हमलोगो का हक है। जिसे हमलोग लेकर ही रहेंगे। एक ही स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षकों के वेतन में असमानता क्यों है। अपनी मांगो को लेकर हमलोग सड़क से सदन तक सरकार को घेरने का काम करेंगे। प्रखंड उपाध्यक्षा रागिनि कुमारी ने कहा कि संगठन के इस आंदोलन में महिलाओं को सबसे आगे रहना होगा। हमलोगों का जो हक है उसे लेकर रहेंगें। वही प्रखंड संयोजक मोहम्मद साकिब रेजा ने कहा कि अकास्मिक अवकाश लेकर 18 जूलाई को पटना चलना है। मौके पर संयुक्त सचिव राज किशोर राम, प्रवक्ता उमेश कुमार पंडित, जिला प्रतिनि
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं