Skip to main content

Posts

Showing posts with the label मुंबई

खेसारीलाल, चिंटू समेत भोजपुरिया सितारों का संजय भूषण ने जताया आभार

पटना। भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में सबसे सफल फिल्म प्रचारक का पहचान बना चुके संजय भूषण पटियाला ने आज तमाम उन भोजपुरिया सितारों का आभार जताया, जिन्‍होंने 16 अगस्‍त को उनके जन्‍मदिन को खास बनाने के लिए वीडियो मैसेज या फेसबुक और व्हाटसअप के जरिये उन्‍हें शुभकामनाएं दी। संजय भूषण पटियाला ने कहा कि मेरे लिए यह दिन बेहद खास रहा है और इसे खास बनाने में मेरे परिवार, दोस्‍तों और चाहने वालों के साथ – साथ भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सितारों की दुआएं वजह रही है। इसके लिए मैं सबका शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि इस बार अपने बर्थडे पर भले मैं मुंबई से दूर पटना में था, लेकिन सबों ने मुझे जो प्‍यार दिया है, वह अद्भुत है। आपको बता दें कि सुपर स्‍टार दिनेश लाल यादव , खेसारीलाल यादव,प्रदीप पांडे चिंटू,अरविन्द अकेला कल्लू ,राजकुमार आर पांडे, अवधेश मिश्रा,रानी चटर्जी, शुभी शर्मा, सुनील पॉल, धीरेन्दर चौबे, अयाज़ खान ,अली खान, अमरीश सिंह ,रूपा सिंह प्रिंस राजपूत, मनोज टाइगर, संतोष पांडेय, नीलू शंकर, गुंजन पंत,दिलीप जोशी,कल्याण जी जाना ,ताहिर कमाल खान ,करण पांडेय ,प्रेम राय ,निशांत सिंह और प्रदी...

भोजपुरी फिल्म कुली No.1’ बनी साल की पहली छमाही में सबसे बड़ी फिल्‍म

मुंबई। निर्देशक लालबाबू पंडित और सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्‍म ‘कुली No.1’   का जलवा एक बार फिर से बॉक्‍स ऑफिस देखने को मिला है। साल 2019 की पहला छह महीना पूरा हो चुका है, ऐसे में भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस पर कई फिल्‍में रिलीज हुईं। कईयों का कारोबार दुरूस्‍त रहा है। मगर ‘कुली No.1’ को पहली छमाही में दर्शकों ने सर आंखों पर रखा, जिस वजह से यह फिल्‍म अब तक काफी सफल साबित हुई है। आपको बता दें कि इस ईद बॉक्‍स ऑफिस पर सलमान खान की फिल्‍म ‘भारत’ के साथ खेसारीलाल यादव की फिल्‍म ‘कुली No.1’ रिलीज हुई थी। फिल्‍म को बिहार – यूपी के साथ नेपाल, दिल्‍ली और मुंबई में भी खूब सराहा गया। यही वजह है कि फिल्‍म को अप्रत्‍याशित सक्‍सेस मिली है। हालांकि अभी ‘कुली No.1’ का बंगाल और पंजाब में रिलीज होना बांकी है। ट्रेड पंडितों का फिल्‍म के सक्‍सेस के बाद कहना है कि अगर फिल्‍म की कहानी अच्‍छी होगी, तो दर्शक सिनेमाघरों की ओर रूख करेंगे ही। लालबाबू पंडित, सुरेंद्र प्रसाद और खेसारीलाल यादव की तिकड़ी ने ये साबित कर दिया है। उनकी सभी फिल्‍में एक से बढ़कर एक रहीं, चाहे बात जिला चंपारण की हो या संघर...