रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथिक कॉलेज की कुव्यवस्था के खिलाफ पिछले आठ दिनों से अनशन जारी ह ै।.. मोतिहारी/ NTC CL UB MED IA अमितेश अनुराग रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथिक कॉलेज की कुव्यवस्था के खिलाफ पिछले आठ दिनों से धरने पर बैठे छात्रों ने गुरुवार को बेमियादी अनशन शुरू कर दिया। कॉलेज प्रशासन पर मनमानी, अवैध वसूली एवं फर्जी आइपीडी संचालन का आरोप लगाते हुए छात्रों ने कहा कि जब तक व्यवस्था को ठीक नहीं किया जाता है, तब तक हम अनशन पर बैठे रहेंगे। इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। जबकि, बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत पांडेय ने छात्रों की मांग को जायज बताते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन को तानाशाही छोड़कर इनकी मांगों को मांग लेना चाहिए। आंदोलनकारी छात्रों ने मांग की है कि निलंबित आतिश को वापस लो, योग्य एवं डिग्रीधारी प्रोफेसर की व्यवस्था हो, कक्षाओं का नियमित संचालन हो, भ्रष्ट डायरेक्टर को वापस भेजो, योग्य एवं सक्षम प्राचार्य की बहाली हो, आइपीडी एवं ओपीडी की व्यवस्था सु²ढ़ हो, छात्रों से फर्जी वसूली बंद की जाए। इन मांगों को ...