Skip to main content

Posts

Showing posts from July 7, 2018

--------------गजल------------

NTC CLUB MEDIA/ July-07-2018 🌿🌿🌿ग़ज़ल 🌿🌿🌿 °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° वक्त   कहां   रुकता   है   गुजर   जायेगा, इबादत   कर   खुदा   धर   कर   जायेगा। °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° वतन   के   बंदें    हो   नेक    काम   करो, बदी   की   तो    इल्ज़ाम    सर   जायेगा। °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° मूक   परिंदों   को  दाना   खिलाया   करो, उनकी    दुआओं    से   तू    तर   जायेगा। °°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°° लालच   बुरी   बला   होती   है   जहां   मे, लोभ    मे    तेरा     इमान    मर   जायेगा...

फिर दिल से लग जाऊंगा....💕💕💕💕💕💕

NTC CLUB MEDIA/07.JULY.2018 💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕 टूटा हूँ बिखरा नहीं हूं. हीरा हूँ- मोती हूँ साहेब! रखते हैं... सहेजते है... कद्रदान धागे बदलते है मुझे नहीं. कांति नहीं खोई है अंत तक न खोऊंगा जौहरी कोई फिर पिरोयेगा. केश में सजकर जाऊंगा किसी गले का हार बन जाऊंगा. उतरा था टूटकर बिखरने को. फिर दिल से लग जाऊंगा. 💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕 Jgd जय हिन्द सत्यमेव जयते 7860501111 Dharmendra KR Singh SAHWES

डॉक्टर के लापरवाही से एक और कैदी मरीज की हुई मौत

सदर अस्पताल मोतिहारी/NTC CLUB MEDIA                       बिहार नवयुवक सेना के सदस्यों का अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ  सदर अस्पताल मोतिहारी में प्रदर्शन जारी..... सदर अस्पताल मोतिहारी में एक कैदी मरीज की मौत हो गई है बताया जाता है कि मरीज को समय से डॉक्टरी  इलाज उपलब्ध नहीं कराई गई इसी कारण से इलाजरत कैदी की मौत हो गई कैदी केसरिया थाना क्षेत्र के आसपास का बताया जा रहा है। कैदी की मौत के बाद मौके पर पहुंचे बिहार नवयुवक सेना के अध्यक्ष अंकित पांडे ने बताया कि हॉस्पिटल में ना सिविल सर्जन है ना डॉक्टर है ना नर्स है ना दवाइयां हैं यहां तक कि जरूरत पड़ने पर एक डिस्पोजल भी उपलब्ध नहीं है इतना ही नहीं अनिकेत पांडे ने कहा कि यदि 10 दिन के भीतर सदर हॉस्पिटल मोतिहारी में समय सारी सेवाएं बहाल नहीं की गई तो बिहार नवयुवक सेना यहां पर धरना प्रदर्शन करेगी एवं  मरीजों को दवाइयां एवं जरूरतमंदों को इलाज समय पर मुहैया हो सके के दिशा में कार्य करेगी।                ...

भांजी पर थी बुरी नजर.........और फिर हुआ तेजाबकांड

Amitesh Anand Motihari NTC CLUB MEDIA    मोतिहारी। पूर्वी चंपारण में एक लड़की पर तेजाब फेंका गया है। जिससे लड़की का चेहरा और शरीर का काफी झुलस गया है। जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेजाब से हमला करने वाला शख्स उसका रिश्तेदार बताया जा रहा है, जिसकी उसपर गंदी नजर थी। पीड़िता, परिजन व अस्पताल उपाधीक्षक के बयान। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के रानी छपरा गांव में रिश्ते को शर्मसार करते हुए एक कलयुगी मामा ने भांजी पर तेजाब से हमला किया है। परिजनों के मुताबिक रात में सोने के दौरान उसपर तेजाब फेंका गया। जिससे लड़की के चेहरे का आधा से अधिक हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया है। परिजनों के मुताबिक अपने नापाक मंसूबे को अंजाम देने में नाकाम रहने पर आरोपी ने लड़की पर तेजाब से हमला किया है।  गंदी नजर थी उसकी जख्मी छात्रा के अनुसार रिश्ते में लगने वाला मामा रितेश हमेशा स्कूल आते-जाते उसे तंग करता था, फब्तियां भी कसता था। इसके अलावा कई बार बुरी नीयत से उसे रोकने का भी प्रयास किया था। वह डर की वजह से अपने परिजनों को इस बारे में कुछ नहीं बताया। बीती गर्मी की वजह से वो दरव...

Whatsapp पर वायरल, ऐसे भ्रामक messages से बचकर रहें

आज के वैज्ञानिक दौर में अंधविश्वास भी उतना ही तेजी से बढ़ा है जितना तेजी से भी विज्ञान विज्ञान के वृद्धि व विकास का एक ही पर्याय रहा है वह पर्याय है जिज्ञासु व्यक्तियों का कर्मठ व्यक्तियों का निरंतर एक दिशा में किया गया प्रयास जबकि अंधविश्वास✌ के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण ना है अकर्मण्य लोगों की वैसी फौज जो शॉर्टकट तरीके से एक रात में धीरूभाई अंबानी बनने का सपना देख रहे हैं यही कारण है कि किसी के बहकावे में आकर शॉर्टकट धन कमाने के लिए शॉर्टकट रूप से संपत्ति अर्जित करने के लिए वह गलत कदम उठा रहे हैं अब हम अब हम आपको बता रहे हैं कि मामला क्या है आजकल Whatsapp इंस्टाग्राम Twitter Facebook जैसे तमाम सोशल साइट्स पर सामक मैसेजों की बाढ़ आ गई है खासतौर से WhatsApp जैसे सोशल साइट पर खुल्लम खुल्ला झूठी चीजें अविश्वसनीय चीजें परोसी जा रही है जिसकी सत्यता की कोई कसौटी नहीं है एवं उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता। आजकल WhatsApp पर अविश्वसनीय वायरल मैसेजों में से एक का प्रारूप हम आपको दिखाते हैं जिसको पढ़ने के बाद यदि आप शिक्षित होंगे समझदार होंगे तो निश्चित रुप से इस लेख को सिरे से खारिज कर देंगे क्य...

बीएसएस क्लब:- निःशुल्क शैक्षणिक संस्थान रोसड़ा,समस्तीपुर के छात्रों ने मारी Bihar ITI में बाजी

BSS क्लब रोसड़ा के छात्रों ने भी बिहार ITI की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार  क्लब में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण रहे चाय बेचने वाला का बेटा,रिक्शा चालक का बेटा,मोटिया का काम करने वाला का बेटा,मजदूर, किसान और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का 15 बेटा का आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2018 हेतु चयन हुआ है। अभ्यर्थियों की सूची निम्नवत है- 1. अजय रंजन प्रसाद राय 2. अमर कुमार 3. अभय रंजन प्रसाद राय 4.राम विनोद पंडित 5. संजय कुमार 6..चन्दन कुमार 7. नीतीश कुमार राय 8. मनोज कुमार 9.रामलाल कुमार 10.उपेन्द्र मुखिया 11.शिवसुन्दर मुखिया 12.प्रवीण कुमार 13.दीपक कुमार 14.विकास कुमार 15.संदीप कुमार इस अवसर पर संस्थान के निदेशक राजेश कुमार सुमन ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं बकौल राजेश कुमार सुमन "मेरा मकसद यही है कि गरीब मजदूर आर्थिक सामाजिक रुप से पिछड़े हुए लोगों के बच्चे उन्नत बने, अच्छा करें, यही कारण है कि मैं BSS  CLUB के माध्यम से छात्रों को निशुल्क शिक्षा दे रहा हूं। मालूम हो कि राजेश कुमार सुमन विदेश मंत्रालय क...

*******आत्म मंथन*******

            **********   चार भाग में पुन: प्रस्तुत है                 खन्ड -1 पंडित से मिले नाई,                   ले वासना रजाई, जजमान यदि सुघर हो,                  काहे न हो कमाई, पुरुषार्थ...

भोजपुरी..........ना बाबा नहीं बोलूंगी

चंपारण के लाल आदित्य गुप्ता की नई साउथ मूवी ई "शहरी माल ह...." रिलीज हो चुकी है आप इस वीडियो को YouTube पर AGS ADITYA नाम से सर्च करके देख सकते हैं इच्छा पूरी की पूरी कहानी एक लड़की और लड़की की id क्यों रखी गई है जिसमें एक लड़की गांव से शहर पढ़ने जाती है लेकिन वह अपने गांव की सभ्यता संस्कृति रीति रिवाजों को भूल जाती है जबकि गांव के लोग अपनी भाषा अपनी संस्कृति को अक्षुण्ण बनाए रखते हैं शहरों में जहां भोजपुरी को अशलीलता के तौर पर देखा जाता है जिसके दुष्प्रचार में आकर बिहारी मूल की लड़के लड़कियां जो बाहर जाते हैं अभी कुछ दिनों बाद जब भी हाल लौटते हैं तो अपनी भाषा अपनी संस्कृति के प्रति उन्हें इतना लगाव नहीं रह जाता है जबकि गांव में रहने वाले लोग अपनी भाषा अपनी संस्कृति से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं तो भोजपुरी के दुष्प्रचार से बची है और देखिए आदित्य गुप्ता की शॉर्ट कॉमेडी मूवी

कार्यशाला का हुआ आयोजन

NTC CLUB MEDIA/संग्रामपुर 8083686563 संग्रामपुर प्रखंड के मधुबनी गांव मैं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन  से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन  आम आदमी पार्टी  के दलित प्रको...

केडिया होमियोपैथी कॉलेज मोतिहारी के छात्रों को बिहार नवयुवक सेना का समर्थन

अगर मोटी फीस लेते हैं तो अच्छी शिक्षा एवं मूलभूत सुविधा प्रदान करना कॉलेज प्रशासन का कर्तव्य है:- अनिकेत पाण्डेय ===================================== अपने कॉलेज में तमाम तरह की शैक्षिक सुविधाओं के लिए आंदोलन कर रहे हैं छात्रों का कहना है कि छात्रों से समय से  फीस तो ली जाती है, शिक्षा के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है किंतु शिक्षा व्यवस्था इतनी  दुरुस्त  नहीं  है जितना कि होना चाहिए। 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿                    अनिकेत पांडे  (दाहिने से तीसरे स्थान पर) 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 मामला रामेश्वर दास केडिया होमियोपैथी कॉलेज मोतिहारी पूर्वी चंपारण के छात्रों के साथ हुए अन्याय, और उनके हक और अधिकारों के हनन मामलों को लेकर हो रहे छात्रों के इस धरना प्रदर्शन और आंदोलन को बिहार नवयुवक सेना ने समर्थन किया है   मौके पर बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि छात्रों के इस अधिकार के लड़ाई में नवयुवक सेना उनके साथ है, जरूरत पड़ने पर उनको जन समर्थन भी द...