मोतिहारी /नकुल कुमार मोतिहारी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एबं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत मोतिहारी के एलएनडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना एकाई द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के आदेशानुसार स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत विशेष शिविर के आज दूसरे दिन एनएसएस वालंटियर्स ने मोतिहारी के रघुनाथपुर में ग्रामीणों को टॉइलेट बनवाने, टॉयलेट का इस्तेमाल, टॉयलेट को स्वच्छ, खुले में शौच से फैलने वाले बीमारियों, कम्युनिटी टॉयलेट के इस्तेमाल, अगर घर पे शौचालय उपलब्ध ना हो, परिवार के सभी ऐज के लोगो को शौचालय इस्तेमाल एवं हैंड वाश के सही तरीके आदि विषय में ग्रामीणों के घर-घर जाकर जागरूक किया गया। टीम लीडर रविकांत पांडे ने बताया कि एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा रघुनाथपुर स्थित बस स्टैंड गली नंबर 2 के पास डोर-टू-डोर जाकर लोगों को स्वच्छता, साफ-सफाई के लिए जागरुक किया गया एवं उन लोगों को इसके महत्व के बारे में समझाया गया। इस अभियान में वहां के ग्रामीणों ने काफी सहयोग किया और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिबद्धता भी दिखाई। उक्त जागरूकता अभिय
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं