Skip to main content

Posts

Showing posts from May 28, 2018

Selfie with tree के co founder Ramlal Prasad ने किया रक्त दान

नकुल कुमार/मोतिहारी।                                                  28.05.2018 NTC CLUB MEDIA  . नकुल कुमार/मोतिहारी।                                                  28.05.2018 NTC CLUB MEDIA  मोतिहारी में जगह-जगह वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाकर मोतिहारी के लोगों के दिल जीतने वाले selfie with tree ke co founder,, बिहार पुलिस के जांबाज कांस्टेबल रामलाल प्रसाद  ने  इस बार अपना रक्तदान करके लोगों का दिल जीता है ।मालूम हो कि रामलाल प्रसाद  बिहार पुलिस के जवान हैं एवं वर्तमान समय में मोतिहारी में ही पोस्टेड है।      इतना ही नहीं रामलाल प्रसाद समस्तीपुर के शिक्षक राजेश कुमार सुमन के साथ मिलकर "सेल्फी विद ट्री" कार्यक्रम चला रहे हैं जिसके तहत वे लोग विभिन्न आयोजनों पर वृक्षारोपण करते हैं एवं उसके साथ फोटो खींचकर सोशल साइट आदि पर डालकर इस कार्यक्रम को अधिक से अधिक प्रचारित-प्रसारित करते हैं ताकि वृहद पैमाने पर वृक्षारोपण करके पर्यावरण की रक्षा की जा सके। फिलहाल रामलाल प्रसाद के वृक्षारोपण के साथ-साथ ब्लड डोनेशन कैंपेन की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है। यह पूछे जाने पर कि आपने ब्लड डोनेट क

बालीवुड फिल्म बेलगाम में दिखेगा बिहारी छोरा सुनील कविराज का जलवा

मुरादाबाद में देव फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा बनाई जा रही बालिवुड फिल्म बेलगाम के दूसरे शिड्युल की शुटिन्ग का मुहूर्त हुआ । जहाँ फिल्म के डायरेक्टर देव यादव ने नारियल फोड़ कर पूजा अर्चना के साथ शुटिंग का श्री गनेश किया । बता दे कि यह एक बालिवुड फिल्म है जो पुरा भारत मे दिखाया जाएगा जिसके पहले शिड्युल की शुटिन्ग सफलतापूर्वक संपन्न हो गया था । जिसमें बालिवुड के बहुत सारे नायकों ने काम किया था । इस शिड्युल की शुटिन्ग मुरादाबाद नगर मे हो रहा है जहाँ बालिवुड से  बहुत सारे कलाकार काम कर रहे है जिसमें वाजिद अली , मनोज बख्शी,  स्नेहा सिंह , डा0 आर0 एन0 वाजपेयी, बल्लू त्यागी ,, अब्बास अली , संजय मौर्य, नवीन स्टीफन (सिंघानिया), बब्लू राही , सेविका अली खान, लव लोहिवाल,  लवी एडवाल,  मनोज शर्मा, सुनिल कवि राज , अनवर खान ,मुकेश सिंहघानिया, ज्योति चौधरी, आदि । बता दे कि इस फिल्म में सुनिल कवि राज बिहार से एकलौता कलाकार काम कर रहे है जो बिहार के चम्पारण जिले के रक्सौल अनुमंडल के चैनपुर गाँव से है जो बेलगाम के एक कामेडीन की भुमिका निभा रहे है । फिल्म के मुहूर्त करने के बाद डायरेक्टर देव सिंह ने बताया कि

विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का होगा आयोजन

28 मई 2018                                 NTC CLUB MEDIA नकुल कुमार/मोतिहारी।                         8083686563 श्री योग वेदांत सेवा समिति मोतिहारी के तत्वावधान में 3 जून 2018 को संत श्री आसाराम बापू आश्रम कसबा पतौरा मोतिहारी में विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिसमें संत श्री आसाराम बापू आश्रम द्वारा मोतिहारी के विभिन्न क्षेत्रों में संचालित बाल संस्कार केंद्र के बच्चे सम्मिलित होंगे। मालूम हो कि पूरे भारत में संत श्री आसाराम बापू के हजारों बाल संस्कार केंद्र संचालित हैं जिनमें बच्चों को योगा प्राणायाम जब ध्यान एवं सदाचार एवं संयम की शिक्षा दी जाती है साथ ही साथ विद्यार्थी का मन पढ़ाई में कैसे लगे कैसे उसकी मेघा शक्ति को बढ़ाया जाए आदि तमाम जानकारियां उपलब्ध कराई जाती हैं जिससे विद्यार्थी का उन्नति काफी तेजी से होता है इसी के तहत पूरे साल भर में एक बार इन्हीं विद्यार्थियों को संग्रहित करके विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर के तहत उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जाती है। कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी देते हुए मोतिहारी को विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर