Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Central Bank

भारत को 5 खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए , सेंट्रल बैंक की दो दिवसीय शाखा स्तरीय परामर्श एवं विचार मंथन प्रक्रिया शुरू...

मोतिहारी /नकुल कुमार मोतिहारी। लाल किले की प्राचीर से  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि उनकी सरकार का लक्ष्य भारत को पांच खराब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है और इसके लिए जमीनी स्तर पर  तैयारियां भी शुरू हो गई हैं । इसी क्रम में मोतिहारी में सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक हरिराम  की अध्यक्षता में मोतिहारी के वॉल्वर्टन स्थित होटल विज्डम सेलिब्रेशन  में दो दिवसीय शाखा स्तरीय परामर्श एवं विचार मंथन प्रक्रिया का आयोजन किया गया । Video   क्षेत्रीय प्रबंधक हरिराम ने बताया कि शाखाओं के प्रदर्शन के आधार पर तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है उत्कृष्ट निष्पादन मध्यम निष्पादन और सबसे कम या नकारात्मक निष्पादन आज शाखाओं के कार्य निष्पादन पर विचार किया जा रहा है शाखा प्रबंधकों के कार्य निष्पादन का विश्लेषण स्वार्थ के आधार पर किया गया अर्थात एक विशेष शाखा की शक्तियां क्या है कमजोरी क्या है और सर क्या है और समय निश्चित समय क्या है जिसके अंतर्गत शाखाओं को अपनी अपनी शक्तियों एवं कमजोरियों को जानकर उपलब्ध और सर का एक निश्चित समय म...