ऐसे भ्रामक विज्ञापनों से बचकर रहें,.... सुबह से ऐसे मैसेज आ रहे हैं कि आप जीत चुके हैं tata safari कार और आप सफारी कर लीजिए या पैसे लीजिए बस अकाउंट में 6450 रुपए पहले रजिस्ट्रेशन के रूप में जमा कराना है और उसके 5 मिनट बाद आपके अकाउंट में ₹ 1200000 आ जाएंगे ऐसे सुबह से 10 कॉल आ चुके हैं मैंने कंफर्मेशन के लिए उससे पूछा कि भैया यह किस नियम के तहत मिल रहे हैं तो उसने कहा भैया आपने कभी खरीदा हुआ था तो जिसके तहत आप को यह प्रोफाइल हो रहा है मैंने पूछा भाई कंपनी कौन सी है तो उसने बताया कि हम Snapdeal कंपनी से बोल रहे हैं मैंने कहा कि अगर इस तरह की कोई भी ड्रावर हुआ होगा तो कंपनी की वेबसाइट पर तो होना चाहिए बोला कि भैया हुआ है लेकिन वेबसाइट पर तभी लोड होगा जब आप 6450 रुपया हमारे अकाउंट में डाल दोगे शक का पहला पॉइंट यही था फिर मैंने उससे पूछा अच्छा यह बताओ हमने कहीं ऐसा तो नहीं सुना है कि रजिस्ट्रेशन बाद में हो और ड्रॉ पहले हो जाए तो वह थोड़ा सा पकड़ा गया मेरे मन में भी था कि भैया मैंने मोबाइल Snapdeal कंपनी से खरीदा था तो मैं कंफर्म करने लगा कि चलो और कुछ पूछते हैं मैंने कहा ठीक है तुम अप...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं