Skip to main content

Posts

Showing posts with the label NGO

स्वामी विवेकानंद जयंती पर 101 युवाओं को सम्मानित करेगा अत्तुनिया फ़ाउंडेशन

पटना : युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 157 वीं जयंती के अवसर पर समाजिक संगठन अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में विवेकानंद कॉन्फ़्रेन्स सह विवेकानंद लीडरशिप अवॉर्ड-2020 का आयोजन रविवार 12 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में किया जा रहा है। अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत प्रताप ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं द्वारा किए गए समाज के प्रति सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहन देना है । साथ ही  समाज में उत्कृष्ट कार्य कर अपने राज्य व देश का नाम रोशन करने वाले 101 युवाओं को सम्मानित करना है । कार्यक्रम का उद्घाटन जनहित रियालटर्स प्रा ० लि० के प्रबंध निदेशक व दानापुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्री रामजी यादव करेंगे । इनके अलावा इस कार्यक्रम में कई समाजसेवी, शिक्षाविद, उच्च प्रशासनिक पदाधिकारी एवम् विभिन्न दलों। के नेतागण शिरकत करेंगे। शिरकत होने वाले मुख्य नामों में विकास वैभव  (डीआइजी,एटीएस बिहार), रीतू जयसवाल  (मुखिया,सीतामढ़ी), आशीष मिश्र  (सिटी SP, पश्चिमी पटना)

इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

पटना। इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के द्वारा दिनाक 15/08/2019 को शिशु निकेतन स्कूल, छज्जुबाग में 73rd स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम झंडोतोलन करके बच्चो के साथ धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर स्कूल के बच्चो ने राषट्रगान गाया साथ ही देशभक्ति डांस एवं संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । वहां बच्चो के बीच क्लब की ओर से फ्रूट, जूस, स्नैक्स और स्वीट्स दिया गया । इस मौके पर स्कूल की प्रिन्सिपल, टीचर एवं क्लब की प्रेसिडेंट संध्या सरकार, प्रियंका, विभा चरण पहाड़ी, अंजू गुप्ता, श्वेता झा, संगीता वर्मा, एवं अन्य सदस्याए मौजूद थी !