पटना 14 दिसंबर भोजपुरी सिनेमा के जाने माने अभिनेता-गायक और एंकर राजीव मिश्रा के नये गाने न्यू इयर पार्टी 2020 ने धूम मचा दी है। नया साल यानी 2020 आने में अभी कुछ समय है लेकिन राजीव मिश्रा ने अपने चाहनें वालो को नये साल की शुभकामना दे दी है।राजीव मिश्रा ने यूटयूब चैनल राजीव मिश्रा ऑफिसियल पर अपने प्रशंसकों को नये साल 2020 की सौगात देते हुये न्यू इयर पार्टी 2020 गाया है जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। आर.आर.पंकज रचित और मोहित मौर्या के संगीत निर्देशन में सजा गीत न्यू इयर पार्टी 2020 में राजीव मिश्रा ने रैप किया है।यह गाना काफी फास्ट और पैपी सॉन्ग हैं जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस गाने के माध्यम से राजीव मिश्रा ने अपने प्रशंसकों को नये वर्ष की बधाई एवं शुभकामना दी है। गौरतलब है कि इस चैनल पर राजीव मिश्रा के गाये गीत जेतने नाम ओतने धाम ,फूल डलिया में फूल माई के ,दिल धड़कता बेपनाह और चांद बनल दुलहिनिया को लोगों ने बेहद पसंद किया था। राजीव मिश्रा ने बताया कि वह अपने गाये गीतों के माध्यम से अपने चाहने वालो को हमेशा कुछ नया देने...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं