पटना। इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना अपने दो दिवसीय प्रोजेक्ट के अंतर्गत कल शुक्रवार को दुसरे दिन इनर व्हील डे के रूप में मनाया। इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने बख़्तियारपुर में Domestic Violence और Atrocities against women के खिलाफ एक रैली निकला गया साथ ही Inner wheel Branding के लिए बख़्तियारपुर NH-31 पर Hotel Mahavihaar में एक Inner wheel Park और Inner Wheel lOGO का Inauguration संस्था के District Chairman Sarita Prasad के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रेसिडेंट संध्या सरकार, विभा चरण पहाड़ी, प्रियका, पूनम अग्रवाल, संगीता वर्मा, उषा सिन्हा, श्रुति अग्रवाल, अंजू गुप्ता, स्वेता झा, चंद गुप्ता, अनु अग्रवाल, वीणा मित्तल, रेखा, रजनी, दिव्य निकेता, कंचन अन्य थी ।
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं