Skip to main content

Posts

Showing posts with the label टीवी

दूरदर्शन के लोकप्रिय लाइव शो बिहार विहान में दिखेंगे प्रोफेसर मुन्ना, लोग मुझे देखें, यह सपना हुआ साकार।

मोतिहारी /नकुल कुमार मोतिहारी। मोतिहारी के एलएनडी एवं विमेंस कॉलेज के अतिथि प्रोफेसर मुन्ना कुमार दूरदर्शन के लाइव शो बिहार विहान में 17 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से दिखेंगे। दूरदर्शन के सबसे बड़े एवं लोकप्रिय लाइव शो बिहार विहान के माध्यम से वे छात्रों को मोटिवेट करते नजर आएंगे। इसके साथ ही साथ चर्चा परिचर्चा में बिहार में शैक्षिक परिदृश्य में छात्र-छात्राओं, किसानों, नौजवानों एवं देश के वर्तमान परिस्थिति पर परिचर्चा होने की संभावना है । 17 जुलाई को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त करने के बाद प्रोफेसर मुन्ना कुमार अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहते हैं कि "बचपन में जब TV देखता था तो सोचता था कि काश...! मैं भी टीवी पर आऊँ और लोग देखे....आज वह कल्पना य़ा यूँ कहें सपना अब साकार होने जा रहा हैं।" वे कहते हैं कि "मेरा बचपन अपने गांव के अड़ोस पड़ोस के घरों में दूरदर्शन देखकर ही बिता और आज खुद दूरदर्शन पर आने का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है इसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं।" उक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर मुन्ना के साथ साथ  बिहार के ही आयरन लेडी के ना...