बिहार विधानसभा निर्वाचन के बाबत 12 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के साथ बैठक कर निर्वाचन कार्यो की गहन समीक्षा
मोतिहारी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन के बाबत 12 विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर के साथ बैठक कर निर्वाचन कार्यो की गहन समीक्षा की। जिलाधिकारी ने निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एन.एस.भी पी पर और ई.यार.ओ नेट पर जो भी 6,7, 8, 8क के आवेदन लंबित हैं। उसका निष्पादन तुरंत कर दे। ईपिक में जो भी त्रुटि है । उसका निराकरण करें । निर्वाचन संबंधी जो भी शिकायती पत्र मिलते हैं उसका निष्पादन कर दें । जिलाधिकारी ने एसी ,डीसी बिल की विधानसभा वार समीक्षा की और लंबित एसी डीसी विपत्रों के समायोजन का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारी को प्रशिक्षण देकर क्षेत्र में मोबिलाइज रहने के लिए निर्देश दिया। बूथों का भौतिक सत्यापन कर सारी सुविधा निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में पूरा करने का निर्देश दिया । बुधवार कम्युनिकेशन प्लान बना लेने का निर्देश दिया है जो कम प्रतिशत वाले मतदान केंद्र हैं । वहां स्वीप कार्यक्रम तेजी से चलाने को कहा है और वोटर लिस्ट ...