समस्तीपुर। पर्यावरण की रक्षा और हरियाली को बढ़ावा देने के लिए हमें हर शुभ कार्य पर पौधे रोपित करने चाहिए, उनकी समय-समय पर उचित देखभाल करें। ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे। उन्हें शुद्ध आक्सीजन भी मिल सके। उक्त बातें कहना है पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए चलाये जा रहे "सेल्फी विथ ट्री"मुहीम के संस्थापक पौधा वाले गुरू जी ट्रीमैन राजेश कुमार सुमन का। श्री सुमन अपने निजी कोष से 150 अमरूद का पौधा वन महोत्सव सप्ताह के पांचवें दिन प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय रामपुर जलालपुर में सत्र 2019-2019 के सत्रारंम्भ समारोह में नव आगन्तुक सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक पौधा भेंट कर हरित स्वागत किया। इस अवसर पर वरीय व्याख्याता श्रीमति सीमा कुमारी नें आसपास के क्षेत्र को हरा-भरा बनाए रखने का लोगों से आह्वान किया। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी तरह का शुभ कार्य हो तो उस मौके पर पौधे जरूर लगाएं। चहुंओर बढ़ रहे प्रदूषण पर अकुंश लगाने व पर्यावरण की रक्षा के लिए हर इंसान को कम से कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। पौधा लगााने के बाद उस छोटे पौधे का पालन-पोषण सही ढंग से अवश्य कर...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं