Skip to main content

Posts

Showing posts from June 24, 2019

29 एवं 30 जून को होगा चंपारण युवा संसद का आयोजन

आगामी दिनांक 29 व 30 जून को मुंशी सिंह महाविद्यालय में होने वाले दो दिवसीय चम्पारण युवा संसद कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति रेनू फाउंडेशन के बैनर तले स्थानीय कार्यालय में बैठक की गयी | इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु तैयारियों एवं कार्यक्रम के रुपरेखा पर विचार विमर्श किया गया |। इस कार्यक्रम का उद्देश्य चम्पारण का समावेशी  विकास वो उसके रोडमैप तथा विकास कार्यो में आ रहे अड़चनो की भी चर्चा स्थानीय जनप्रतिनिधि कानूनविद , शिक्षाविद तथा अलगअलग क्षेत्रो के जानकारों के समक्ष रखा जायेगा, साथ ही साथ छात्रों वो  नौजवानो को भारतीय संविधान एवं संसद की कार्यवाही की जानकारी भी दी जाएगी। बैठक में संस्थापक राहुल सिंह रेनू , संरक्षक अधिवक्ता पवन कुमार सिंह  ,अधिवक्ता कुंज रमन मिश्र , डॉ हेमंत झा , अधिवक्ता निशांत कुमार , सिद्धार्थ मिश्र , सुधांशु देव , विजय कुमार समेत  आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे |

अवैध बालू खनन पर आधारित फिल्‍म ‘धंधा’ के लिए अभिनेता रूपेश आर बाबू को किया गया साइन

                      यूपी-बिहार में होने वाले अवैध बालू खनन के कारोबार की कहानी को लेकर मिस्‍टर क्रियेटिव वीजन द्वारा एक बेहद महत्‍वपूर्ण फिल्‍म का निर्माण किया जा रहा है, जिसका नाम है – ‘धंधा’। इस फिल्‍म की शूटिंग वाल्मिकी नगर, बिहार में होनी है, जिसके लिए कास्टिंग काम शुरू हो गया है।  फिल्‍म के लिए बेहद जाने माने अभिनेता रूपेश आर बाबू को साइन किया गया। इस फिल्‍म से नवोदित अभिनेता पी के सुल्‍तान बड़े पर्दे पर डेब्‍यू कर रहे हैं, जो का‍फी प्रतिभाशाली और फास्‍ट लर्नर है। उनकी लगन और कठिन परिश्रम को देखते हुए उन्‍हें फिल्‍म में कास्‍ट किया गया है। यह उनकी पहली फिल्‍म होगी, जिसके लिए उन्‍होंने अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी हैं। पी के सुल्‍तान स्‍टार बनने की खूबियां हैं। इनके अलावा फिल्‍म में अविनाश पांडे फतेहपुरी भी नजर आयेंगे, जो फिल्‍म के लेखक भी हैं।   वहीं, फिल्‍म ‘धंधा’ को लेकर रूपेश आर बाबू बेहद एक्‍साइटेड नजर आये। उन्‍होंने बताया कि यह फिल्‍म यूपी – बिहार की कहानी पर आधारित है, जिसकी शूटिंग जल्‍द ही शुरू होने वाली है। फिल्‍म की कहानी बेहद रोमांचक है, जो दर्शकों को खूब इं

10 दिवसीय NCC प्रशिक्षण के दौरान 9वे दिन कैडेट्स ने सफाई अभियान में हिस्सा लिया

NCC कैडेट्स ने सफाई अभियान में सफाई किया मोतिहारी।शहर के एलएनडी कॉलेज में दस दिवसीय आयोजित एनसीसी कैंप के नवे दिन कैडेट्स को प्रातः काल में LND महाविद्यालय से चलकर चर्खा पार्क और गांधी संग्रहालय में जाकर कैडेट्स ने सफाई अभियान के तहत सफाई किया । इसमें 4/25 कम्पनी के कम्पनी कमांडर राजेश कुमार सिन्हा ने बताएं की सफाई ही हमारा धार्मिक कर्तव्य है । साफ सफाई के द्वारा ही हम नष्ट हो रहे प्रकृति को बचा सकते है। उसके बाद एसडी कैडेट्स को मजुरहा रेंज पर लक्षाभेद का अभ्यास किया इसके बाद मैप रीडिंग , मैप का प्रकार 7. 62 एमएम एसएलआर के कई खूबी बताया गया ।  थल सेना कैंप के कैडेट्स को लक्षाभेद , एमआर,जाजिंग डिस्टेंस के बारे में बताया गया। संध्या काल में खेल के साथ - साथ सेना में जाने के लिए हौसला उत्साहित किया । कार्यक्रम में रॉल कॉल परेड  एनसीसी सॉन्ग के साथ सुरु किया गया। ।  एनसीसी कैडेट्स के बीच कल्चरल प्रोग्राम का कॉम्पटीशन कराया गया जिसमें सभी स्कूल ,महाविधालय एवं बटालियन के कैडेट्स ने जमकर भाग लिया ।  आपको बताते चलें कि एनसीसी कैडेट के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का कार्यक

संघर्ष चुनौती एवं कामयाबी का दूसरा नाम ज्योति झा .....फैशन के साथ बिजनेस और सामाजिक क्षेत्र में भी बनायी विशिष्ट पहचान ।।

         आज बादलों ने फिर साज़िश की          जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की          अगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की          तो हमें भी ज़िद है ,वहीं पर आशियाँ बनाने की         ज्योति झा ने न सिर्फ फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी बल्कि बिजनेस और सामाजिक क्षेत्र में बल्कि अब अलहदा पहचान बना ली है। उनकी जिंदगी संघर्ष, चुनौतियों और कामयाबी का एक ऐसा सफ़रनामा है, जो अदम्य साहस का इतिहास बयां करता है।ज्योति झा ने अपने अबतक के करियर के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया और हर मोर्चे पर कामयाबी का परचम लहराया। ज्योति झा इन दिनों ग्रुमिंग एक्सपर्ट , पर्सनालिटी डेवलपमेंट एक्सपर्ट , होलियेस्टिक योगा एक्सपर्ट और मांइड फुलनेस एक्सपर्ट के रूप में काम कर रही हैं।       दुनिया के सबसे बेहतरीन और मशहूर लोग वो होते है जिनकी अपनी एक अदा होती है…. वो अदा जो किसी की नक़ल करने से नही आती… वो अदा जो उनके साथ जन्म लेती है…!!बहुमुखी प्रतिभा से लोगों के दिलों पर राज करने वाली ज्योति झा की शख्सियत भी कुछ ऐसी ही हैं।        बिहार की राजधानी पटना में जन्मीं ज्योति

विनोद कुशवाहा को भाजपा जिला सदस्यता प्रभारी तो वही कामेश्वर चौरसिया और देवेश कुमार को सह प्रभारी नियुक्त किया गया

बिहार प्रदेश के सदस्यता अभियान प्रभारी राधामोहन शर्मा ने जिला मंत्री,भाजपा मोतिहारी विनोद कुशवाहा को जिला सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया है। साथ ही कामेश्वर चौरसिया और देवेश कुमार को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।सदस्यता प्रभारी बनाये जाने के बाद श्री कुशवाहा ने कहा कि जहां-जहां पार्टी कमजोर है वहां पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता भाजपा के सदस्यता अभियान को नई गति और आयाम देते हुए पार्टी को मजबूत करेंगे।सभी मोर्चों और प्रकोष्ठों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सघन सदस्यता अभियान चलाएंगे।श्री कुशवाहा ने कहा कि पार्टी को 51 प्रतिशत मत प्राप्त हुए हैं हमारा यह प्रयास रहेगा कि सघन सदस्यता अभियान के बाद आगे पार्टी को कम से कम 80 प्रतिशत मत प्राप्त हो। देवेश कुमार कामेश्वर चौरसिया विनोद कुशवाहा को सदस्यता प्रभारी के साथ कामेश्वर चौरसिया और देवेश कुमार को सह प्रभारी बनाये जाने पर मंत्री,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार प्रमोद कुमार,कल्याणपुर विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह,पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव,विधान पार्षद बबलू गुप्ता,प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा अखिलेश सिंह,भाजपा जिलाध

पटना के धीरज कुमार ने बेहतरीन निर्देशन के बलबूते बनाई बॉलीवुड में जगह

पटना :  धीरज कुमार सिनेमा जगत का एक ऐसा नाम है जो किसी विशेष परिचय का मोहताज नहीं । अपनी लेखन, निर्देशन और फिल्म निर्माण की क्षमता से सिनेमा और साहित्य जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले धीरज कुमार का जन्म भारत गणराज्य के बिहार प्रांत की राजधानी पटना शहर में राजेंद्र प्रसाद के पुत्र के रूप में हुआ . समय के पटल पर अंकित होने वाला वह विशेष दिन था 26 अक्टूबर और वर्ष था 1975 । बचपन से ही धीरज कुमार जी को एक उपनाम मिला टिंकु। पटना शहर में रहकर ही प्रारंभिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा और स्नातक शिक्षा ग्रहण की और इसी बीच सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं को शिरोधार्य करते हुए डिंपल कुमारी जी के साथ वैवाहिक बंधन में बंध गए।          लेखन और निर्देशन के प्रति आपका रुझान प्रारंभ से ही रहा है जो आपको फिल्मों की ओर खींच लाया। फिल्म निर्माण की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होता है निर्माता। धीरज जी लेखक और निर्देशक तो अद्वितीय हैं ही साथ ही कई फिल्मों के निर्माता भी हैं जिनमें उल्लेखनीय हैं-- काशी-इन सर्च आफ गंगा (2018) साथ ही और भी कई हिंदी और भोजपुरी फिल्में जैसे सबसे बड़ा मुजरिम - जिसमें काजल राघ