Skip to main content

Posts

Showing posts with the label DGP

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार मैं विधि व्यवस्था बनाए रखने में जनता से सहयोग की अपील, ।

पटना। बिहार वीरों ,बलिदानियों,शहीदों की धरती है और ये बुद्ध ,महावीर जैसे संतों की भी धरती है .हमें बिहार के गौरव को हर हाल में बनाए रखना है.इस वर्ष आम जनता और विशेषकर नौजवानों के सहयोग से जिस तरह के सद्भावना पूर्ण माहौल में होली,रामनवमी,शब्बे बारात आदि त्योहार निकले और जिस तरह शांति से चुनाव का महा पर्व सम्पन्न हूवा ,उससे बिहार का मान-सम्मान और गौरव बढ़ा है.हम सबको गर्व होना चाहिए कि हम सब बिहारी हैं .मैं सभी बिहार वासियों ख़ास रूप से नौजवानों को इसके लिए बधाई देता हूँ और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ.      एक निवेदन - कल सुबह से मतगणना होगी.चुनाव जनता का निर्णय है.कोई हारता है,कोई जीतता है.जीतनेवाले और हारनेवाले दोनो पक्षों में कुछ उपद्रवी तत्व हो सकते हैं.जीतनेवाले जीत के उत्साह में और हरनेवाले पक्ष के लोग हार की हताशा में कुछ ऐसे काम करने लगते हैं,जिस से विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी हो जाती है .फिर पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी चलानी पड़ती है,गोली चलानी पड़ती है.ऐसी स्थिति में लोग घायल होते हैं ,मरते हैं, फिर केश मुक़दमे ,गिरफ़्तारी,कुर्की ज़ब्ती -फिर अपनी

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार मैं विधि व्यवस्था बनाए रखने में जनता से सहयोग की अपील, ।

पटना। बिहार वीरों ,बलिदानियों,शहीदों की धरती है और ये बुद्ध ,महावीर जैसे संतों की भी धरती है .हमें बिहार के गौरव को हर हाल में बनाए रखना है.इस वर्ष आम जनता और विशेषकर नौजवानों के सहयोग से जिस तरह के सद्भावना पूर्ण माहौल में होली,रामनवमी,शब्बे बारात आदि त्योहार निकले और जिस तरह शांति से चुनाव का महा पर्व सम्पन्न हूवा ,उससे बिहार का मान-सम्मान और गौरव बढ़ा है.हम सबको गर्व होना चाहिए कि हम सब बिहारी हैं .मैं सभी बिहार वासियों ख़ास रूप से नौजवानों को इसके लिए बधाई देता हूँ और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ.      एक निवेदन - कल सुबह से मतगणना होगी.चुनाव जनता का निर्णय है.कोई हारता है,कोई जीतता है.जीतनेवाले और हारनेवाले दोनो पक्षों में कुछ उपद्रवी तत्व हो सकते हैं.जीतनेवाले जीत के उत्साह में और हरनेवाले पक्ष के लोग हार की हताशा में कुछ ऐसे काम करने लगते हैं,जिस से विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी हो जाती है .फिर पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी चलानी पड़ती है,गोली चलानी पड़ती है.ऐसी स्थिति में लोग घायल होते हैं ,मरते हैं, फिर केश मुक़दमे ,गिरफ़्तारी,कुर्की ज़ब्ती -फिर अपन