#नकुल_कुमार /मोतिहारी 8083686563 #शमशान_घाट_की_कमी_से_जूझता_मोतिहारी:- #क्या_मोतिहारी_में_मुस्लिम_कब्रगाहों_की_तरह_हिंदुओं_के_लिए_भी_श्मशानघाट_नहीं_होना_चाहिए....? नीचे के चित्र में दिल्ली श्मशान घाट को दिखाया गया है। पटना में भी श्मशान घाट है लेकिन दिल्ली का यह श्मशानघाट कुछ ज्यादा अच्छा है क्योंकि इसमें पर्यावरण को भी तरजीह दी गई है मोतिहारी शहर जो कि #केंद्रीय_कृषि_मंत्री_राधा_मोहन_सिंह का संसदीय क्षेत्र है । लगभग 10 लाख जनसंख्या है इस जिले की। यहां से आईएएस-आईपीएस एवं करोड़पति सुशील कुमार निकले हैं । मोती झील जैसी सुंदर सरोवर है लेकिन श्मशानघाट नहीं है श्मशानघाट की कमी के कारण लोग यहां वहां लाश जला देते हैं या फिर शहर से दूर ले जाकर कहीं जंगल या खेत किनारे जलाते हैं यह दुखद है । #नगर_परिषद_मोतिहारी को भी इस विषय पर सोचना चाहिए ताकि हिंदू समाज के लोग शवों को एक ही स्थान पर मोक्ष दिला सके।
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं