Skip to main content

Posts

Showing posts from January 1, 2020

जेनिथ कामर्स एकाडमी में नये साल के जश्न के साथ मनाया गया मास्टर उज्जवलका जन्मदिन

पटना 01 जनवरी राजधानी पटना के प्रतिष्ठित कामर्स एकाडमी जेनिथ कामर्स  में नये साल के जश्न के साथ रेड रती के डायरेक्टर मास्टश्र उज्जवल का  जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।            जेनिथ कामर्स एकाडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह की ओर से  बोरिंग रोड के वर्मा सेंटर स्थित जेनिथ कामर्स एकादमी में नये साल के जश्न का आयोजन किया गया था। नये साल के जश्न के साथ ही रेड रती के  डायरेक्टर मास्टर उज्जवल का का जन्मदिन भी धूमधाम के साथ मनाया गया।  इस  अवसर पर केक काटकर लोगों ने एक दूसरे को नये साल की बधाई और शुभकामना दी।  समारोह के दौरान इंस्टीच्यूट के सभी बच्चों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी  डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह , मास्टर उज्जवल, मिस पटना सपना गोयल, कुमार  शानू, कुमार संभव, अभिषेक मिश्रा, विनय राय, विशाल कुमार, जीशान समेत कई  अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने मास्टर उज्जवल को बधाई और  शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्...