Skip to main content

Posts

Showing posts from July 2, 2019

आखिर रोहित शर्मा ने इस बुजुर्ग महिला को गले से क्यों लगाया..?

भारत और बांग्लादेश मैच के दौरान उत्साह अपने चरम पर था सभी अपनी अपनी टीमों का हौसला अफजाई कर रहे थे लेकिन उस भीड़ के बीच एक 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला का क्रिकेट के प्रति दीवानगी एवं इंडियन टीम को तिरंगा हिलाकर भोंपू बजाकर सपोर्ट करना पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बुजुर्ग महिला का नाम चारुलता पटेल है एवं आज के समय में इस बुजुर्ग महिला का फोटो विडियो इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। इंडिया भले ही मैच जीत गया लेकिन इंग्लैंड की रहने वाली भारतीय बुजुर्ग महिला कि क्रिकेट के प्रति दीवानगी ने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया। यही कारण है कि मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा ने उस बुजुर्ग महिला को गले लगाया एवं आशीर्वाद लिया। भारत की बैटिंग के दौरान ही बुजुर्ग महिला द्वारा बार-बार बाजार जा रहा था रोहित शर्मा के 36 चौकों के बारिश के बीच महिला द्वारा भोंपू बजाना टीवी और इंटरनेट पर छाया रहा। अपुष्ट सूत्रों से यह खबर मिल रही है कि महिला का मैच में आना, भोंपू बजाना इंडियन टीम के लिए लकी रहा इसलिए योजना बनाई जा रही है कि आगे के मैचों में भी इस बुजुर्ग महिला को बकायदा निमंत्रण भेजा जाएगा। ताकि वे इसी...

बिहार में करीब 40 हजार माध्यमिक एवं प्लस-टू शिक्षकों की नियुक्ति होगी।

इसके लिए शिक्षा विभाग ने सोमवार को नियोजन का शेड्यूल जारी करते हुए सभी नियोजन इकाइयों को यह आदेश दिया है कि पांचवें चरण की जो नियोजन प्रक्रिया चल रही है, उसे पूरा करते हुए छ...

मैं अल्लाह के वास्ते.... कह कर वो रातो रात पॉपुलर हो गई

जिस देश में किसी के द्वारा अपना प्रोफेशन (ऐक्टिंग) छोड़ देने या किसी के सिंदूर लगा लेने जैसे मुद्दों पर राष्ट्रीय स्तर की बहस छिड़ जाती हो, उस देश में मूर्खों, मानसिक रूप से अपा...

साल का दूसरा सूर्यग्रहण आज, जाने कब लगेगा सूतक

New Delhi। साल 2019 का दूसरा सूर्यग्रहण आज 2 जुलाई को लग रहा है. भारतीय समय के अनुसार यह सूर्यग्रहण 02 जुलाई को रात 10.25 पर शुरू होकर 03 जुलाई को प्रातः 03.20 बजे पर समाप्त होगा. इस सूर्यग्रहण का सूतक दिन में 10 बजकर 25 मिनट पर शुरू हो जाएगा, पर भारत में दिखाई नहीं देने के कारण यहां सूतक नहीं लगेगा. आज लगने वाला ग्रहण पूर्ण सूर्यग्रहण होगा पर भारत सहित पड़ोसी देशों में लोग इसे नहीं देख सकेंगे. इसका असर चिली, अर्जेंटीना, पैसिफिक, दक्षिण अमेरिका, और ब्राज़ील में दिखाई देगा. अर्जेंटीना और चीली में पूर्ण सूर्य ग्रहण दिखेगा. जबकि उरुग्वे, पराग्वे, इक्वाडोर और ब्राज़ील के इलाकों में लोग आंशिक सूर्य ग्रहण देख पाएंगे. भारत में दिखाई नहीं देने के कारण सूतक आदि का नियम इस पर लागू नहीं होगा. पर सूर्य के विशेष रूप से प्रभावित होने की वजह से इसका असर हर राशि पर होगा.

फैशन की दुनिया में विशिष्ट पहचान बना चुकी है तुलिका वैश, खादी से बने परिधानों को कर रही हैं प्रमोट

पटना। अपनी हिम्मत और लगन के बदौलत तुलिका वैश आज फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुयी है लेकिन इन कामयाबियों को पाने के लिये उन्हें अथक परिश्रम का सामना भी करना पड़ा है। बिहार की राजधानी पटना में जन्मीं तुलिका के पिता श्री राजीव रंजन सिंह और मां श्रीमती मीना सिंह घर की लाडली छोटी बेटी को डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते थे। बचपन के दिनों में तुलिका की रूचि फैशन की ओर थी।जाने माने फैशन डिजाइनर रोहित बाल को अपना आदर्श मानने वाली तुलिका उन्हीं की तरह फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की ख्वाहिश रखा करती।वह बचपन के दिनों से ही अपने डिजाइन किये हुये कपड़े पहना करती थी। उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई राजधानी पटना के प्रतिष्ठित माउंट कार्मेल स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने पटना वुमेन्स कॉलेज से इंटरमीडियट की पढ़ाई पूरी की। इंटरमीडियट की पढ़ाई पूरी करने के बाद तुलिका आंखो में बड़े सपने दिले राजधानी दिल्ली आ गयी जहां उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया। इसके बाद उन्होंने कई नामचीन कंपनियों में फैशन डिजाइनर हेड के तौर पर काम किया। जल्द ही तुलिका की मेहनत रंग लायी ...

दूरदर्शन के लोकप्रिय लाइव शो बिहार विहान में दिखेंगे प्रोफेसर मुन्ना, लोग मुझे देखें, यह सपना हुआ साकार।

मोतिहारी /नकुल कुमार मोतिहारी। मोतिहारी के एलएनडी एवं विमेंस कॉलेज के अतिथि प्रोफेसर मुन्ना कुमार दूरदर्शन के लाइव शो बिहार विहान में 17 जुलाई को सुबह 8:00 बजे से दिखेंगे। दूरदर्शन के सबसे बड़े एवं लोकप्रिय लाइव शो बिहार विहान के माध्यम से वे छात्रों को मोटिवेट करते नजर आएंगे। इसके साथ ही साथ चर्चा परिचर्चा में बिहार में शैक्षिक परिदृश्य में छात्र-छात्राओं, किसानों, नौजवानों एवं देश के वर्तमान परिस्थिति पर परिचर्चा होने की संभावना है । 17 जुलाई को प्रसारित होने वाले इस कार्यक्रम का निमंत्रण प्राप्त करने के बाद प्रोफेसर मुन्ना कुमार अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहते हैं कि "बचपन में जब TV देखता था तो सोचता था कि काश...! मैं भी टीवी पर आऊँ और लोग देखे....आज वह कल्पना य़ा यूँ कहें सपना अब साकार होने जा रहा हैं।" वे कहते हैं कि "मेरा बचपन अपने गांव के अड़ोस पड़ोस के घरों में दूरदर्शन देखकर ही बिता और आज खुद दूरदर्शन पर आने का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है इसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं।" उक्त कार्यक्रम में प्रोफेसर मुन्ना के साथ साथ  बिहार के ही आयरन लेडी के ना...