Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कीर्ति आजाद

18 अक्टूबर से सिनेमाघरों में होगी फ़िल्म 'किरकेट'

कीर्ति के शहाबुद्दीन ने कहा -  बिहारी सम्मान को नई दिशा देगी 'किरकेट' मुंबई ।यूं तो 1983 की थीम पर इन दिनों बॉलीवुड की आने वाली दो फिल्में बेहद चर्चे में हैं, लेकिन एक और हिंदी फ़िल्म ऐसी आ रही है जिसका कनेक्शन 1983 की विश्व कप विजेता टीम से। मगर इस फिल्‍म की कहानी बिहार में राजनीति का शिकार हुए क्रिकेट की है। यह फ़िल्म है कीर्ति आजाद की रियल इंसिडेंट पर बेस्ड – ‘किरकेट’, जो  18 अक्टूबर से सिनेमाघरों में होगी। उससे पहले फ़िल्म में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में नज़र आने वाले शहाबुद्दीन यानी वर्सटाइल एक्टर देव सिंह ने फ़िल्म 'किरकेट' को प्राउड करने वाली फिल्म बताया है। उन्होंने कहा है कि न सिर्फ बिहार, बल्कि उन हर राज्यों से जुड़ता है, जहां क्रिकेट एसोसिएशन या तो नहीं है, या राजनीति का शिकार है। देव सिंह ने फ़िल्म 'किरकेट' को लेकर कहा कि इस फ़िल्म की कहानी राजनीति की भेंट चढ़ी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की है, जिसने सबा करीम, महेंद्र सिंह धोनी, ईशान किशन जैसे महान क्रिकेटर को खो दिया। इसके अलावा और कई टैलेंट बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता नहीं मिलने की वजह स...