Skip to main content

Posts

Showing posts with the label जेल

राखी पर बहन को दिया अपराध न करने का वचन

मध्य प्रदेश। जब आप सोच लेते हैं कि आप अपने कर्म अपने व्यवहार एवं अपनी बौद्धिक कुशलता से अपने विचारों से समाज में परिवर्तन ला सकते हैं तो निश्चित रूप से यह सत्य संकल्प फलित होने लगता है। कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के रायसेन के जेल में हुआ। जहां बतौर जेल अधीक्षक तैनात हिमानी ने जेल में बंद कैदियों को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांध कर एक मिसाल पेश की एवं सबसे अपराध न करने एवं किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल ना होने का वचन लिया। उक्त मौके पर जेल अधीक्षक हिमानी ने रक्षाबंधन के अवसर पर जिन कैदियों की बहन नहीं आ पाई उन्हें  उन्होंने स्वयं ही राखी बांधा। लगभग 50 से ज्यादा कैदियों को राखी बांधकर राखी के बदले सभी कैदी भाइयों से अपराध मुक्त जीवन जीने का वचन लिया। इसके मायने की ओर ध्यान दिया जाए तो जेल का निर्माण सुधार के लिए ही किया गया था एवं अपराधियों को यहां रखकर उनकी मेंटल काउंसलिंग के साथ साथ समाजिक डिसिप्लिन सिखाई जा सकें। ताकि वे अपराध मुक्त होकर फिर से समाज में सामाजिक जीवन जी सकें। जेल में कैदियों को राखी बांधने के बाद जेल अधीक्षक हिमानी चर्चा में हैं। उनके इस अनोखी प...

जब कलेक्टर के साथ स्कूल पहुँची खुशी... पढ़िए रितु साहू की रिपोर्ट

जेल में 6 साल से बेगुनाही की सजा काट रही खुशी का हुआ इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन, कलेक्टर के साथ स्कूल पहुँची खुशी बिलासपुर (छग) जब एक पिता अपनी बेटी को खुद से विदा करता है तब दोनों तरफ से सिर्फ आंसू ही बहते हैं। आज बिलासपुर केंद्रीय जेल में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। जेल में बंद एक सजायफ्ता कैदी अपनी 6 साल की बेटी खुशी( बदला हुआ नाम) से लिपटकर खूब रोया। वजह बेहद खास थी। आज से उसकी बेटी जेल की सलाखों के बजाय बड़े स्कूल के हॉस्टल में रहने जा रही थी। करीब एक माह पहले जेल निरीक्षण के दौरान कलेक्टर डॉ संजय अलंग की नजर महिला कैदियों के साथ बैठी खुशी पर गयी थी। तभी वे उससे वादा करके आये थे कि उसका दाखिला किसी बड़े स्कूल में करायेंगे। आज कलेक्टर डॉ संजय अलंग खुशी को अपनी कार में बैठाकर केंद्रीय जेल से स्कूल तक खुद छोड़ने गये। कार से उतरकर खुशी एकटक स्कूल को देखती रही। खुशी कलेक्टर की उंगली पकड़कर स्कूल के अंदर तक गयी। एक हाथ में बिस्किट और दूसरे में चॉकलेट लिये वह स्कूल जाने के लिये सुबह से ही तैयार हो गयी थी। आमतौर पर स्कूल जाने के पहले दिन बच्चे रोते हैं। लेकिन खुशी आज बेहद खुश...