Skip to main content

Posts

Showing posts with the label NTC

राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अवसर पर लैंगिक समानता, लड़कियों के अधिकार-शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के बराबर अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम

मोतिहारी। राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अवसर पर महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा लांगनिग समानता के महत्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।   सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज द्वारा चैंपियन परियोजना के अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानौ प्रखंड की महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा अपने अपने वार्ड में किशीरी बैठक, स्कूल रैली, वार्ड बैठक  के माध्यम से महिला एवं किशोरियों के बीच मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मंत्री छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना सुकन्या समृद्धि योजना,  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर आंगनवाड़ी सेविका और महिला जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष चर्चा किया गया। हासम खातून वार्ड-3 पंचायत-तिकोनी प्रखंड छौरादानु ने चर्चा में बताया की इन सारी योजनाओं से कन्या भ्रूण हत्या, कन्या के जन्म निबंधन एवं संपूर्ण टीकाकरण को प्रोत्साहित करना लिंग अनुपात  में वृद्धि लाना एवम  बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना ,बाल विवाह को रोकने के उदेश्य से जागरूकता चलाया जा रहा है। रूपरती देवी वार्ड-...