Skip to main content

Posts

Showing posts with the label MLA

जनजागृति और कानून के जरिये खत्‍म होगी भोजपुरी से अश्‍लीलता : विनय बिहारी

भोजपुरी में अश्‍लील गानों के खिलाफ भोजपुरिया सेना ने शुरू की   मुहिम पटना। भोजपुरी सिनेमा और अलबमों को अश्‍लीलतामुक्‍त करने के लिए भोजपुरिया सेना ने एक मुहीम की शुरूआत आज राजधानी पटना स्थित यूथ हॉस्‍टल में एक संवाददाता सम्‍मेलन के जरिये की है। इस मौके पर गीतकार और भाजपा विधायक विनय बिहारी ने कहा कि भोजपुरी में अश्‍लीलता के लिए कोई एक आदमी जिम्‍मेवार नहीं है। इसलिए इसे समाप्‍त करने के लिए समाज से लेकर गीतकार, म्‍यूजिक कंपनी और सरकार को पहल करनी होगी।  विनय बिहारी ने कहा कि भोजपुरी से अश्‍लीलता जनजागृति और कठोर कानून के जरिये ही खत्‍म हो सकता है। इसकी शुरूआत कुछ बड़े स्‍टार जो आज भी अश्‍लील गाने गा रहे हैं, उनको दो महीने की जेल डाल कर किया जाना चाहिए। उसके बाद एक सकारात्‍मक संदेश जायेगा और लोग भोजपुरी में अश्‍लीलता फैलाने से डरेंगे। उन्‍होंने कहा कि आज मैथिली में अश्‍लीलता नहीं है, क्‍योंकि वहां का समाज जागरूक है। इसलिए भोजपुरी में भी समाज को जागरूक होना पड़ेगा। उन्‍होंने बताया कि बिहार के मुख्‍यमंत्री अश्‍लीलता को लेकर गंभीर हैं और आने वाले विधान सभा सत्र में इस पर बिहार

मिशन मोतिहारी 2020 के मध्य नजर भाजपा का कार्यशाला, 60 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

मोतिहारी। सदस्यता अभियान एवं 2020 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज रविन्द्र नाथ मुखर्जी आयुर्वेद कॉलेज में मोतिहारी विधानसभा के कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने की।             सर्व प्रथम कार्यशाला में केंद्र में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री की पहली मन की बात को सुना गया। उसके बाद भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।       मंत्री,कला-संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने कहा कि सदस्यता महापर्व को लेकर हमने एक लक्ष्य निर्धारित किया है। लोकसभा चुनाव में मोतिहारी विधानसभा ने 57 हजार के भारी लीड दिया है। इस लिए हमने न्यूनतम 60 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।श्री कुमार ने कहा कि भाजपा का देश व्यापी सदस्यता अभियान 06 जुलाई से 11अगस्त तक निर्धारित है। कम से कम 25 नये सदस्य बनाने वाले सदस्य ही पार्टी में किसी पद पर जाने के पात्र होंगे।भाजपा के कार्यकर्ताओं के अंदर वह क्षमता है कि वह किसी भी बड़े लक्ष्य को साध सकते हैं।