Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Motihari

भारत को 5 खरब डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए , सेंट्रल बैंक की दो दिवसीय शाखा स्तरीय परामर्श एवं विचार मंथन प्रक्रिया शुरू...

मोतिहारी /नकुल कुमार मोतिहारी। लाल किले की प्राचीर से  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को घोषणा की थी कि उनकी सरकार का लक्ष्य भारत को पांच खराब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है और इसके लिए जमीनी स्तर पर  तैयारियां भी शुरू हो गई हैं । इसी क्रम में मोतिहारी में सेंट्रल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक हरिराम  की अध्यक्षता में मोतिहारी के वॉल्वर्टन स्थित होटल विज्डम सेलिब्रेशन  में दो दिवसीय शाखा स्तरीय परामर्श एवं विचार मंथन प्रक्रिया का आयोजन किया गया । Video   क्षेत्रीय प्रबंधक हरिराम ने बताया कि शाखाओं के प्रदर्शन के आधार पर तीन भागों में वर्गीकृत किया गया है उत्कृष्ट निष्पादन मध्यम निष्पादन और सबसे कम या नकारात्मक निष्पादन आज शाखाओं के कार्य निष्पादन पर विचार किया जा रहा है शाखा प्रबंधकों के कार्य निष्पादन का विश्लेषण स्वार्थ के आधार पर किया गया अर्थात एक विशेष शाखा की शक्तियां क्या है कमजोरी क्या है और सर क्या है और समय निश्चित समय क्या है जिसके अंतर्गत शाखाओं को अपनी अपनी शक्तियों एवं कमजोरियों को जानकर उपलब्ध और सर का एक निश्चित समय में उपयोग करना है इस आयोजन का मूल म

सदर अस्पताल मोतिहारी का अल्ट्रासाउंड चालू नही हुआ तो होगा भीषण आन्दोलन: अनिकेत रंजन

बिहार नवयुवाक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल मोतिहारी में लगभग महीनों से बंद पड़े अल्ट्रासाउंड जिसे जिले के तमाम गरीब एवं पिछडो का इलाज आसानी से हो जाता था। उनका पसंद करके इलाज आसानी से नही हो पा रहा है, वही अल्ट्रासाउंड बंद होने से तमाम गरीबों को बाहर जाना पड़ रहा है जहां पर लगभग ₹1000 रुपये निजी केंद्रों पर  देने पड़ते हैं और वही पर दलालों के द्वारा कमीशन का खेल किया जाता है। आगामी 10 दिनों की अंदर अगर सदर हॉस्पिटल मोतिहारी में अल्ट्रासाउंड को शुरू नहीं किया गया तो सिविल सर्जन मोतिहारी के समक्ष बिहार नवयुवक सेना के द्वारा एक भीषण आंदोलन किया जाएगा, जिसका जिम्मेवार जिला स्वास्थ्य समिति एवं रोगी कल्याण समिति होगा, और वही मंटू गोप ने कहा कि अगर जल्द सुविधा शुरू नही हुआ तो इसकी जवाबदेही सिविल सर्जन मोतिहारी जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी महोदय की होगी ।

मिशन मोतिहारी 2020 के मध्य नजर भाजपा का कार्यशाला, 60 हजार नए सदस्य बनाने का लक्ष्य

मोतिहारी। सदस्यता अभियान एवं 2020 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज रविन्द्र नाथ मुखर्जी आयुर्वेद कॉलेज में मोतिहारी विधानसभा के कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता ने की।             सर्व प्रथम कार्यशाला में केंद्र में एनडीए की नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री की पहली मन की बात को सुना गया। उसके बाद भारत माता, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।       मंत्री,कला-संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने कहा कि सदस्यता महापर्व को लेकर हमने एक लक्ष्य निर्धारित किया है। लोकसभा चुनाव में मोतिहारी विधानसभा ने 57 हजार के भारी लीड दिया है। इस लिए हमने न्यूनतम 60 हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।श्री कुमार ने कहा कि भाजपा का देश व्यापी सदस्यता अभियान 06 जुलाई से 11अगस्त तक निर्धारित है। कम से कम 25 नये सदस्य बनाने वाले सदस्य ही पार्टी में किसी पद पर जाने के पात्र होंगे।भाजपा के कार्यकर्ताओं के अंदर वह क्षमता है कि वह किसी भी बड़े लक्ष्य को साध सकते हैं।