NTC News Media / मधुबन www.ntcnewsmedia.com अंतराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर भामाशाह जनकल्याण संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मोतिहारी के मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव रंजन एवं मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.रूपम कुमारी के सौजन्य से उपस्थित जनसमूह के बीच "चंपा से चंपारण"अभियान के तहत पांच सौ चंपा का पौधा वितरण किया गया। इस समारोह मे "चंपा सीटी चंपारण"के ब्रांड एम्बेसडर केबीसी विजेता सुशील कुमार एवं मोतिहारी के टैक्स कंसल्टेंट मनोज कुमार जायसवाल ने भी शिरकत की।  समारोह को संबोधित करते हुए डा.संजीव रंजन उपस्थित जनसमूह विशेषकर के युवाओं से आह्वान किया की इस चंपा के पौधे को तो सभी लोग लगायें हीं,इसके अलावा हर साल हर ब्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें,जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे एवं हम सबको ऑक्सीजन मिलती रहे।  वहीं दूसरी ओर डा.रूपम कुमारी ने कहा की हर खुशी के मौके पर पौधा गिफ्ट करें तथा इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने हेतु उपस्थित जनसमूह को प्रोत्साहित किया।  करोड़पत
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं