Skip to main content

Posts

Showing posts with the label www.ntcclubmedia.com

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर,चंपा के पौधे का हुआ वितरण...

NTC News Media /  मधुबन www.ntcnewsmedia.com                       अंतराष्ट्रीय युवा दिवस  के अवसर पर  भामाशाह जनकल्याण संस्था  द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मोतिहारी के  मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव रंजन एवं मशहूर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.रूपम कुमारी  के सौजन्य से उपस्थित जनसमूह के बीच "चंपा से चंपारण"अभियान के तहत पांच सौ चंपा का पौधा वितरण किया गया। इस समारोह मे "चंपा सीटी चंपारण"के ब्रांड एम्बेसडर  केबीसी विजेता सुशील   कुमार  एवं मोतिहारी के  टैक्स कंसल्टेंट मनोज कुमार   जायसवाल  ने भी शिरकत की।                         समारोह को संबोधित करते हुए डा.संजीव रंजन  उपस्थित जनसमूह विशेषकर के युवाओं से आह्वान किया की इस चंपा के पौधे को तो सभी लोग लगायें हीं,इसके अलावा हर साल हर ब्यक्ति कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें,जिससे हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहे एवं हम सबको ऑक्सीजन मिलती रहे।  वहीं दूसरी ओर डा.रूपम कुमारी ने कहा की हर खुशी के मौके पर पौधा गिफ्ट करें तथा इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने हेतु उपस्थित जनसमूह को प्रोत्साहित किया।                       करोड़पत

क्या मदद करके फंस गए थे...चम्पारण के अजय सिंह.....???

N TC CLUB MED IA/MOTIH ARI 17.07.2018 जाके राखो साइयां मार सके ना कोई.......  जी हां यह पंक्तियां मोतिहारी के पूर्व वार्ड पार्षद अजय सिंह पर बिल्कुल सटीक बैठती है अब प्रश्न उठता है कि अजय सिंह ने ऐसा क्या किया है तो आइए हम बताते हैं अजय सिंह की कहानी उन्हीं की जुबानी। हुआ यूं कि अजय सिंह मुजफ्फरपुर से मोतिहारी आ रहे थे इसी क्रम में पानापुर के पास में पहुंचे ही थे कि अचानक से उन्होंने देखा कि एक लापरवाह बस चालक 2 स्कूली बच्चों को रौंदकर भागने लगा अजय सिंह अपनी गाड़ी से थे वे चाहते हैं तो बस वाले का पीछा करके उसको पकड़ सकते थे किंतु बस वाला तब तक भाग चुका था बच्चे सड़क पर दर्द के मारे करा रहे थे कोई उन बच्चों की सहायता करने वाला नहीं था यह सब कुछ अजय सिंह से देखा नहीं गया एक तरफ अजय सिंह अपने भाई को निहारते जो उनके साथ बैठा हुआ था तो भाई इनको निहारता दोनों का हृदय पिघला और उन्होंने बच्चों को उठाया और घायल बच्चों को हॉस्पिटल पहुंचाया। तब तक बच्चों के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई थी परिजन पहुंचते ही सारा का सारा आरोप अजय सिंह पर ही मरती है कि कि हमारे बच्चों का एक्सीडेंट किसी दूसरी