Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Bihar India

बिहार के नए राज्यपाल होंगे फागू चौहान, लालजी टंडन MP भेजे गए

पटना। केंद्र सरकार ने बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन को बदल दिया है. फागू चौहान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. लालजी टंडन को मध्य प्रदेश का राज्यपाल बना कर भेजा गया है. केंद्र सरकार ने जारी किया आदेश केंद्र सरकार ने 6 राज्यों में नये राज्यपालों की नियुक्ति की है. लालजी टंडन को बिहार से हटाकर मध्य प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं फागू चौहान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. वहीं, मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है। राज्य में पहले राम नाईक राज्यपाल का कार्यभार संभाल रहे थे. केंद्र सरकार ने जगदीप धनकड़ को बंगाल का राज्यपाल बनाया है. वहीं रमेश बैस को त्रिपुरा का गवर्नर बनाया गया है. कौन हैं फागू चौहान फागू चौहान भी लालजी टंडन की तरह उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं. वे मऊ जिले के घोषी विधानसभा क्षेत्र से 6 दफे विधायक रह चुके हैं. उन्होंने अपनी राजनीति की शुरूआत समाजवादियों के साथ की थी. 1985 में वे पहली दफे दलित मजदूर किसान पार्टी से घोषी विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गये थे. वे इस विधानसभा क्षेत्र से 6 दफे विधायक रह...

अपनी मांगो को लेकर 18 को शिक्षक करेंगें विस का घेराव

तुरकौलिया। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की एक बैठक राजकीय मध्य विद्यालय तुरकौलिया बालक में हुई। जिसका अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार एवं संचालन संयोज...

भाजपा पंचायत प्रमुख व सेक्टर प्रभारियों की हुई बैठक

तुरकौलिया। सदस्यता अभियान को सफल बनाने को लेकर भाजपा पंचायत प्रमुख व सेक्टर प्रभारियों की बैठक मंडल अध्यक्ष संजय प्रसाद साह की अध्यक्षता मे मंगलवार को कवलपुर स्थित अनि...

हिंसा रोकना राज्य सरकार की जिम्मेवारी केंद्र हर संभव सहायता देने को तैयार राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान सोशल मीडिया द्वारा फैल रही हिंसा से संबंधित पूछे गए प्रश्न के जवाब में कहां की हिंसा रोकना राज्य सरकार की जिम्मेवारी है इस तरह की घटना अफवाह के कारण संदेह के कारण होती हैं अतः राज्य सरकार इस पर कठोर से कठोर कार्रवाई करके इस पर नियंत्रण लगा सकती है वहीं दूसरी ओर राजा सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से भड़की हिंसा को रोकने में सोशल मीडिया पर वायरल भी अहम भूमिका निभा g हैं वह कुछ ऐसे एप्लीकेशन का उपयोग करें जिससे इस तरह के रिमूवर को फैलने से रोका जा सके राजनाथ सिंह ने  कहां की केंद्र सरकार समय-समय पर इसके लिए एडवाइजरी जारी करती है पिछली दफा 2016 में इस तरह की एडवाइजरी जारी की गई थी ताकि सोशल मीडिया के द्वारा फैल रही अफवाह एवं उसके बाद भड़क रही हिंसा पर लगाम लगाया जा सके इस बार भी जुलाई 2018 में भी इस तरह की एडवाइजरी जारी की गई निश्चित रूप से लोकतंत्र में किसी भी तरह की  हिंसा का कोई स्थान नहीं है भले ही हिंसा की रोकथाम राज्य का विषय हो किंतु केंद्र सरकार हर संभव राज्य सरकार की सहायता के लिए तैयार है सोशल मीड...

आसाराम बापू के साधक के साथ हुआ यह अद्भुत चमत्कार

NTC CLUB MEDiA गजरात/motihati मंत्रशक्ति का चमत्कार दोस्तों आपके जीवन में प्रतिदिन कोई ना कोई ऐसी घटना अवश्य करती होगी जिसमें आप किसी देवी शक्ति का हाथ वह ऐसा महसूस करते होंगे लेकिन बहुत बार इन सारी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं अथवा इग्नोर कर देते हैं किंतु एक महिला जो प्रतिदिन एक खास गुरु मंत्र का जप करते थे और उसके जीवन में जो दैनिक चमत्कार हुए उसको आप भी पढ़िए मेरी उम्र 45 साल है और मैं बिल्कुल पढ़ी-लिखी नहीं हूँ । मेरे घर ऋषि प्रसाद आती थी पर मैं पढ़ नहीं पाती थी, जिससे बहुत दुःख होता था । 🌹मैं प्रार्थना करती : ‘बापूजी ! मुझे पढ़ना सिखा दो ताकि मैं आपके अमृतवचन पढ़ सकूँ ।’ पिछले साल मैं गुरुपूनम पर पूज्यश्री के दर्शन हेतु जोधपुर गयी । गाड़ी में से बापूजी ने आशीर्वाद दिया । मैं अपलक नेत्रों से गुरुदेव की मधुमय छवि को निहार रही थी । मुझे लगा जैसे गुरुदेव मुझ पर अपनी कृपा बरसा रहे हों । 🌹बापूजी ने सत्संग में एक विशेष योग पर जपने हेतु विद्यालाभ का मंत्र, बीजमंत्र एवं विधि बतायी । कुछ दिन बाद वह योग आया और मैं उस दिन आश्रम गयी । कुछ बहनें वह मंंत्र जप रही थीं, मैंने अप...

वैशाली इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न।

NTC CLUB MED IA/ महुआ, वैशाली, बिहार । 18.07. 2018 वैशाली जिला इण्डियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की जिला स्तरीय बैठक महुआ कोल्ड स्टोर के निकट अराधना न्यूज़ के कार्यालय में जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में  सम्पन्न हुई। बैठक में जिला स्तरीय संगठन को मजबूत करने तथा इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के सभी पत्रकारों को इस संगठन से जोड़ने का निर्णय लिया गया । बैठक में संगठन के प्रदेश सचिव उमेश कुमार विप्लवी को फोन पर जान से मारने की धमकी की घटना की बैठक में घोर निंदा की गई। साथ ही साथ आगामी 24 जुलाई को वैशाली पुलिस अधीक्षक से मिल कर जिले में हो रहे पत्रकारों पर असामाजिक घटनाओं को रोक लगाने तथा पत्रकारों की जान माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने संबंधी मांगो को लेकर पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ज्ञापन सौंपेंगे। बैठक में मुख्य रूप प्रदेश कोषाध्यक्ष नसीम रब्बानी ,प्रदेश सचिव उमेश कुमार विप्लवी, महुआ अनुमंडल अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, डॉ0 पारस नाथ सिंह, दिनेश पासवान, कौशल किशोर सिंह, सुधीर मालाकार, मुजफ्फरपुर के अंजुम शहाब, अज़ीज़ अहमद, अमित कुमार, बिपिन कुमार, जावेद अख्तर फैजी, हरिशंकर, संजीब कुमार ...

देहमंडी के ठिकानों पर छापेमारी, छह नाबालिग और 24 महिला समेत 39 गिरफ्तार

NTC CLUB MEDIA/देहमंडी देहमंडी के ठिकानों पर छापेमारी, छह नाबालिग और 24 महिला समेत 39 गिरफ्तार पूर्णिया पुलिस ने देहमंडी के दो ठिकानों पर छापेमारी करके मंडी से जुड़े 39 लोगों की गिरफ्तारी ...

ब्रह्माण्ड दर्शन

--:ब्रह्मान्ड दर्शन:-- सम् भावों को देने वाला,         एक छत्र (आकाश) है। त्याग मूरती (धरती) माता,            पूरन करती आस है।। 1 यदि नव मन की अंत:किरणें,                यज्ञवेदि दिग्पा...

ब्रह्मान्ड दर्शन:--

--: ब्रह्मान्ड दर्शन:-- सम् भावों को देने वाला,         एक छत्र (आकाश) है। त्याग मूरती (धरती) माता,            पूरन करती आस है।। 1 यदि नव मन की अंत:किरणें,                यज्ञवेदि दिग्पाल दे, प्रश्न नही है कोई आकर,            भौतिकता को चाल दे, (पवन) सृष्टि रंग भरने वाला,       आत्म ज्योति उल्लास है----- 2 कारण जाकर तुम खुद पूछो ,        पुलकित सृजन सहेली से, शशि ग्रहअगनित नमन सितारे,                खोई हुयी पहेली से, रसमय सुन्दर शोणित यौवन,      (अग्नि)मयी विश्वास है----- 3 जी की तृष्णा अश्रु भिगोई,        जगह जगह पर दिखती है, शुचिता उसकी कलुषित एैसी ,            ...

भारत की बिटिया हिमा दास ने जीता स्वर्ण.....

फिनलैंड में चल रहे हैं अंडर-20 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक में भारत की बिटिया हिमा दास ने 400 मीटर में स्वर्ण पदक जीत लिया है आज पूरा देश  हिमा दास पर गर्व कर रहा है। मालूम हो कि एथलीट हिमा दास ने आईएएएफ विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। हिमा विश्व चैंपियनशिप में किसी भी स्तर पर स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। ओलंपिक फेडरेशन ने उड़ाया मजाक मालूम हो कि हिमा दास के जीतने के बाद ओलिंपिक फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ट्विटर पर हिमा दास को बधाई दी एवं उसके साथ हीहिमा दास की टूटी फूटी इंग्लिश पर कमेंट कर दिया फिर होना क्या था लोगों ने ओलंपिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की जमकर खिंचाई की यहां तक कि टोल भी किया तब जाकर ओलंपिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के दिमाग ठिकाने आया जिसके बाद ओलिंपिक फेडरेशन ऑफ इंडिया को माफी मांगनी पड़ी

ग़ज़ल

लेकिन मेरे अपनों ने... इरादतन नहीं तोड़ा ये जानता हूँ मैं लेकिन मेरे अपनों ने मुझे तोड़ा भी बहुत है. तोड़ा भी बहुत है... लेकिन मेरे अपनो नें... चलता रहा मैं धूप में संग संग जिनके रास्तो...

केड़िया होम्योपैथिक कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार होनी चाहिए: पूर्व छात्र डॉक्टर धीरज कुमार

मोतिहारी  के केड़िया होम्योपैथिक हॉस्पिटल का मामला गहराते जा रहा है एक तरफ जहां छात्र आंदोलन पर बैठे हैं एवं अपनी समस्या का समाधान चाहते हैं तो वहीं दूसरी ओर कॉलेज प्रशा...

चम्पारण के लाल सुनिल कविराज ने सोनी टीवी के पोरस सिरिल में बनाया पहचान ।

टेलीविजन जगत में अपनी विशेष पहचान रखने वाली चैनल सोनी टीवी पर प्रसारित हो रही भारत की सबसे महंगी और बड़ा टीवी सिरिल "पोरस" में रक्सौल का लाल सुनिल कुमार काम कर रहे है । इस टीव...

घोड़सहन से सीमा जयसवाल विजयी

NTC CLUB MEDIA / घोड़ासहन ऋषिकेश सारस्व पूर्वी चंपारण के जिला परिषद क्षेत्र 47 में सीमा जायसवाल ने लगभग 3909 मतों से जीत प्राप्त की मालूम हो कि जिला परिषद क्षेत्र 45 में 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे जिसमें सर्वाधिक 9107 मत प्राप्त करके सीमा जयसवाल  विजय हुई दूसरे स्थान पर MP3 प्रतिद्वंदी सुनैना देवी रही जिन्हें 5198 मत प्राप्त हुए। बताते चलें कि विगत 28 जुलाई को जिला परिषद क्षेत्र 47 म में मतदान के साथ ही 15 प्रत्याशियों के भाग्य EVM में बंद हो गया था वही सीमा जायसवाल ने अपनी जीत का श्रेय अपनी जनता को दिया है तथा सभी को बहुत बहुत बहुत बधाई करते हुए कहा है कि यह जीत हमारी क्षेत्र की जनता मैं हमारे विश्वास की जीत है

आयुष्मान भारत योजना 2018 (By-Journalist Nakul Kumar)

Nakul Kumar/Motihari                                    30.05.2018 NTC CLUB MEDIA आयुष्मान भारत योजना2018                          आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की बहुप्रतीक्षित स्वास्थ्य योजना है जिसके तहत गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करने वाले लोगों के इलाज हेतु 500000 तक की राशि हेल्थ कार्ड के माध्यम से मुहैया कराना है यह राशि इस स्कीम के तहत registered लोगों को ही उपलब्ध कराई जाएगी।                          इस स्कीम के तहत लोगों को निम्नलिखित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी...... (1) Health card                           आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के 50000000 परिवारों का हेल्थ कार्ड होगा जो...