Skip to main content

Posts

Showing posts with the label छापेमारी

नक्सल विरोधी अभियान के तहत की गई छापेमारी में मिली बड़ी कामयाबी, विभिन्न धाराओं में अभियुक्त विनोद पासवान गिरफ्तार।।

नक्सल विरोधी अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में चकिया के विभिन्न कांडों में लंबित परसोनी कपूर, थाना-पताही के भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी संगठन के विनोद पासवान वल्द् योगेंद्र पासवान को छापामारी के बाद उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। मालूम हो कि विनोद पासवान पर चकिया में भारतीय दंड संहिता की धारा 120 B/121A /124/427/307 IPC 16/17UAP पब्लिक प्रॉपर्टी को डैमेज करने एवं रेलवे अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज हैं है। इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व एएसपी (अभियान) हिमांशु शेखर गौरव ने किया, जिसमें पताही पुलिस थाना के प्रभारी विकास तिवारी, बीएमपी के जवान,सैप के जवान के साथ-साथ 32 एसएसबी की 'जी' कंपनी कमांडर इंस्पेक्टर जगत एवं उनके पदाधिकारी सहित जवान शामिल थे।।