Skip to main content

Posts

Showing posts with the label इंस्टीच्यूट ऑफ क्रियेटिव एक्सीलेंस

फिल्म और टीवी जगत में अपना करियर बनाने का सपना देखनेंवालें बिहारवासियों के लिए सुनहरा अवसर

पटना। इस्टीच्यूट ऑफ क्रियेटिव एक्सीलेंस - बालाजी टेलीफिल्मस का ऑडिशन 23 अगस्त को पटना में होगा | एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्मस की मीडिया एंड इंटरटेनमेंट विंग पटना के ब्रांच इंस्टीच्यूट ऑफ क्रियेटिव एक्सीलेंस (आईस) की ओर से 23 अगस्त को ऑडिशन लिये जा रहे हैं। आईस पटना के डाइरेक्टर हिमांशु शेखर और दिव्यांशु शेखर ने यहां बताया कि इंस्टीच्यूट ऑफ क्रियेटिव एक्सीलेंस-बालाजी टेलीफिल्मस की ओर से राजधानी पटना के पीएनएम मॉल स्थित होटल विजया तेज क्लार्क इन में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक ऑडिशन रखे गये हैं। ऑडिशन में मॉडलिंग, अभिनय,स्क्रिप्ट राइटिंग, निदेशन, वीएफएक्स, साउंड रिर्काडिंग, एडिटिंग और सिनेमेटोग्राफी के प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। इसके लिये बिहार के सभी जिलों से प्रतिभागी शिरकत करने आ रहे हैं। मालूम हो कि इस ऑडिशन मैं भाग लेने वाले प्रतिभागियों को एक हजार रूपये फीस चुकता करना होगा। ऑडिशन के लिये 9060353535 और 9065252525 दो नम्बर जारी किए गए हैं। आइस पटना के डाइरेक्टर दिव्यांशु शेखर ने बताया कि राजधानी पटना में (आईस) खोले जाने से अब  कलाकारों को मॉडलिंग या अभिनय के क...