Skip to main content

Posts

Showing posts with the label forestation

पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।

रविवार 18 अगस्त।  सदर प्रखंड के निमनवाडा गांव में अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज (भारत) राष्ट्रीय अध्यक्ष नागमणि कुशवाहा के अह्वान पर पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत प्रदेश अध्यक्ष हरिओम कुशवाहा के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया एवं लोगो को जागरूक किया गया गया। मौके पर हरिओम कुशवाहा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को हर साल एक एक पौधा लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे इसके अलावे रोपे गए पौधो का संरक्षण के लिए सभी ने सपथ लिए। मालूम हो कि मानवीय आवश्यकताओं ने जिस तरह से अंधाधुन प्राकृतिक संसाधनों का दोहन किया है उससे सबसे ज्यादा क्षति प्राण दायिनी वृक्षों की हुई है जिसके कारण प्रदूषण का बढ़ जाना बाढ़ के प्रकोप का बढ़ जाना सांस लेने संबंधित समस्याओं का उत्पन्न हो जाना एवं वर्षा का नियंत्रण जैसी विभिन्न समस्याएं उत्पन्न हो गई है। बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग ने एक बार फिर से पूरे विश्व को इस बात पर सोचने को मजबूर कर दिया है कि अगर समय रहते फिर से प्राकृतिक संतुलन नहीं बनाया गया तो आने वाली पीढ़ियों क्यों लिए दिन मुश्किल भरे होंगे। इस अवसर पर सुभाष कुमार, शिशुपाल कुमार, अजय कुमार...

वन महोत्सव 2019 के तहत लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय में एक सेमिनार का हुआ आयोजन

बिहार सरकार, बी.आर.ए.बी.यू, मुजफ्फरपुर, एनएसएस रेजीओनल डायरेक्टर पटना एबं एनएसएस को-ऑर्डिनेटर, बी.आर.ए.बी.यू, मुजफ्फरपुर के आदेशानुसार वन महोत्सव 2019 के तहत लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय, मोतिहारी के एनएसएस इकाई के द्वारा एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के नेतृत्व में आज एल.एन.डी कॉलेज कैंपस में पौधारोपण एबं जागरूकता अभियान के साथ साथ पर्यावरण संरक्षण विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के संस्थापक स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण दुबे का मूर्ति को माल्यापर्ण के माध्यम से किया गया। माल्यापर्ण कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने मंच संचालन करते हुए अपना स्वागत भाषण में समाज के सभि बर्गो के लोगो को एबं कॉलेज प्रशासन को अभिबादन ब्यक्त करते हुए उनका सहयोग के लिए अपना आभार ब्यक्त किये। सेमिनार का उद्घाटन मुख्य अतिथि एलएनडी कॉलेज के प्रचार्य प्रोफेसर (डॉ.) अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर द्वारिका प्रसाद सिंह, पीजी डीपार्टमेंट ऑफ पोलिटिकल साइंस, बिहार यूनिवर्सिटी, डॉ. राजेश कुमार सिंहा, हेड...

शुद्ध प्राणवायु एवं प्राकृतिक संतुलन के लिए वृक्षारोपण जरूरी: ट्रीमैन राजेश कुमार सुमन

वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर ग्रीन पाठशाला बीएसएस क्लब  में आयोजित 1 सप्ताह के कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । "सेल्फी विथ ट्री"मुहीम के तहत आयोजित इस कार्यशाला के द्वितीय दिन छात्र-छात्राओं के बीच वन के महत्व के बारे में पौधा वाले गुरुजी राजेश कुमार सुमन द्वारा विस्तारपूर्वक बताया गया।। उक्त मौके पर"सेल्फी विथ ट्री" मुहीम के संस्थापक  व पौधा वाले गुरू जी व ट्रीमैन राजेश कुमार सुमन ने कहा कि जीवन चाहिए तो वृक्ष लगाएं। वृक्ष से पर्यावरण संतुलित रहता है। जहां हमें प्राणवायु के रूप में ऑक्सीजन पौधों से मिलता है, वही पक्षियों का बसेरा वृक्ष पर होता है। वृक्ष जो अनवरत कट रहे हैं। वह आने वाले समय में पर्यावरण के लिए बहुत बड़ी खतरे का सूचक है। और हमें समय रहते हुए इसके लिए संभल जाना होगा। पौधा वाले गुरु जी कहते हैं कि इस चुनौती के सामना करने के लिए सभी को अपने जीवन में कम से कम 18 पौधा जरूर लगाना चाहिए। साथ ही पौधे को सुरक्षित बचाना भी हमारा उद्देश्य होना चाहिए। एक पौधे का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है।  उन्होंने कहा कि पौधे नहीं रहेंगे तो जीवन नहीं रहेगा...