Skip to main content

Posts

Showing posts with the label काव्यांजलि

गरीबों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नजर आ रही हैं उसके प्रणेता अटल जी थे : मंत्री

कला,संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन ,पूर्वी चंपारण द्वारा भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रथम पुण्यतिथि 16 अगस्त को काव्यांजलि का आयोजन किया गया। राजेन्द्र नगर भवन,मोतिहारी में 03 बजे अपराह्न से आयोजित काव्यांजलि में बिहार और बिहार से बाहर के रचनाकारों ने कविताओं के माध्यम से वाजपेयी जी को काव्यांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार प्रमोद कुमार द्वारा किया गया। मंत्री श्री कुमार ने उद्घाटन भाषण में कहा कि आज आज गरीबों के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर नजर आ रही हैं उसके प्रणेता अटल जी थे।तेज गति से विकास के पथ पर बढ़ते भारत का सपना अटल जी ने देखा और उसकी बुनियाद रखी जिसे आज की केंद्र सरकार आगे बढ़ा रही है।धारा 370 को समाप्त कर के एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को केंद्र सरकार ने साकार किया है।     कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय कवि योगेंद नाथ शर्मा एवं संचालन डॉ०अरुण कुमार मिश्र ने किया।कार्यक्रम में लखनऊ से व्यंजना शुक्ला और सृजन शौर्य,सहरसा से अनिल कुमार सिंह,मुजफ्फरपुर से बिहार प्रार्थना गीत के रचयिता एम०आर०चिश्त