Skip to main content

Posts

Showing posts with the label कॉलेज

वन महोत्सव के अवसर पर एस एन एस कॉलेज मोतिहारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम

मोतिहारी। श्री नारायण सिंह कॉलेज के एन एस एस इकाई द्वारा शुक्रवार को वन महोत्सव के अवसर पर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रचार्य डा• भोला सिंह ने वृक्षारोपण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगानी चाहिए, तभी हम स्वस्थ रह सकते है साथ ही साथ उन्होंने ने यह भी बताया कि एक पेड़ 100 पुत्र के सामान होता है। पिपल के पेड़ व तुलसी का पौधा 24 घंटे आक्सीजन प्रदान करता है। इसलिए इसे देवता मान के पूजा जाता है काटा नहीं जाता। मौके पर इस महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र व शहर के लोकप्रिय नेता अमरेंद्र कुमार ने छात्रों को संबोधित किया व आम का पेड़ लगाया। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो•नितेश ने छात्र-छात्राओं से पौधे के संरक्षण की अपील की। वृक्षारोपण के इस अवसर पर परिसर में 50 से अधिक पेड़-पौधे लगाये गए।  मौके पर प्रो• मिनकेश, प्रो• ब्रजकिशोर, प्रो•रूपेश,एस एन सिंह, शाहिद परवेज,विवेक कुमार,आदित्य,राधेश्याम, प्रियेश आदि शामिल थे।