Skip to main content

Posts

Showing posts from November 15, 2019

बाल दिवस पर मस्ती के साथ साथ सुरक्षा की जानकारी

पटना 14 नवंबर बाल दिवस के मौके पर बी फार नेशन ट्रस्ट में बच्चों ने जम कर धमाल मचाया ।  बच्चों के बीच ड्राइंग , डांस , गाना औऱ पेंटिंग कम्पीटीशन कराया गया जिसमें बी फार नेशन ट्रस्ट के सुपरस्टार्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया औऱ संस्था द्वारा इन बच्चों पर किये गए इतने दिनों की मेहनत में  अनोखे रंग भर दिये औऱ साबित कर दिया कि सही राह दिखाने वाला होना चाहिये फिर कोई भी मंजिल नामुमकिन नहीं ।    बच्चों में बढते मानसिक तनाव औऱ उसके कारण उनकी भडकती दिशाओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें " यु इंक " के फाउंडर श्री भूपेश कुमार ने बच्चों को बताया कि जब कभी बच्चे मानसिक तनाव में हों तो कैसे किसी सही मार्ग दर्शक के मदद से इस स्थिति से बाहर आया जा सकता है । इसके साथ साथ बच्चों को छोटे छोटे सुरक्षा की जानकारी दी गई औऱ इसके लिए एक पूर्ण फस्ट एड बाक्स बनाना सिखाया गया । आने वाले कल में होने वाले प्राकृतिक आपदा यानी कम व्रृक्ष  घटता आक्सीजन से बचाव के लिए वीजारोपण औऱ पर्यावरण सम्बन्धित जानकारी दी गई औऱ इन स...

सीतामढी। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

#सीतामढ़ी। बाल दिवस के अवसर पर पौधे वाले गुरुजी #ट्रीमैन_सुजीत_कुमार के बुलावे पर चंपारण जिले के प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बालू पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु(चाचा नेहरू) का चित्र इस प्रकार उकेरकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।  जिससे सीतामढी सहित पूरे देश-विदेश में  इसका संदेश गया। इसका आयोजन एमपी हाई स्कूल परिसर में किया गया। साथ ही बाल दिवस के अवसर पर पर्यावरण को समर्पित कवि सम्मेलन सह राष्ट्रीय प्रेस दिवस की पूर्व  संध्या पर पत्रकारों एवं शिक्षकों को एक-एक पौधा ट्री मैन/पौधा वाले गुरु जी के नाम से प्रसिद्ध सुजीत कुमार के हाथों भेंट किया गया।  इस कार्यक्रम में #कवि गीतकार गीतेश, मुकेश मालाकार, आनंद मिश्रा,आचार्य जितेंद्र झा, सुरेश लाल कर्न,गुफरान राशिद,मोहम्मद कमरुद्दीन नदाफ इत्यादि ने अपने-अपने पंक्तियों के माध्यम से दर्शकों को खूब हंसाया। दर्शक भी तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का हौसला बढ़ाया जिससे कवि भी एक से बढ़कर एक अपनी रचना सुनाते जा रहे थे। इस कार्यक्रम में ट्रीमैन सुजीत कुमार के बुल...