Skip to main content

Posts

Showing posts with the label SVEEP

"फिट इंडिया फ्रीडम रन" के दौरान जिलाधिकारी ने की मतदान करने की अपील

मोतिहारी। नकुल कुमार   मोतिहारी। जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण द्वारा "फिट इंडिया फ्रीडम रन" का आयोजन किया गया। इसके तहत  एक लघु दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ लुंबिनी भगवान मोतिहारी से शुरु होकर गांधी मैदान का एक चक्कर लगाने के बाद पुनः लुंबिनी भवन पर समाप्त हो गया। इसका नेतृत्व जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने दौड़ में सम्मिलित मोतिहारी जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी एवं स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं कला संस्कृति विभाग द्वारा 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक स्वस्थ रहने के लिए "हम फिट तो इंडिया फिट" के तहत रन का आयोजन कराने के लिए निर्देशित किया गया है, उसी कड़ी में इस दौड़ का आयोजित किया गया है । उन्होंने कोरोना को परास्त करने के तरीके बताते हुए कहा कि कोरोना को फेस करना है तो व्यायाम करना आवश्यक है। इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए, प्रतिदिन लोग व्यायाम करें, घूमे फिरे जिससे वह स्वस्थ रहेंगे। इस प्रकार हम कोरोना पर विजय पाएंगे। ...