Skip to main content

Posts

Showing posts with the label NTC NEWS MEDIA

भाजपा महिला मोर्चा की बैठक संपन्न, बड़ी संख्या में सदस्य बनाए जाने पर सभी ने किया संतोष व्यक्त

मोतिहारी। भाजपा द्वारा 06 जुलाई से 11 अगस्त 2019 तक निर्धारित राष्ट्रीय सदस्यता अभियान को लेकर आज महिला मोर्चा की बैठक भाजपा जिला कार्यालय में बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा संगीता चित्रांश ने तथा संचालन मीना मिश्रा ने किया। बैठक में जिला महामंत्री डॉ लाल बाबू प्रसाद, जिला सदस्यता प्रमुख विनोद कुशवाहा, पुतुल पाठक, उषा कुमारी, वंदना मेहता, प्रभावती देवी, गायत्री देवी सहित सभी प्रमुख नेत्रियां उपस्थित रही। बैठक में महिला मोर्चा द्वारा बड़ी संख्या में सदस्य बनाये जाने पर संतोष व्यक्त किया और साथ ही इस अभियान को और गति देने का संकल्प दुहराया गया। जिलाध्यक्ष संगीता चित्रांश ने कहा कि सभी 27 मंडलो में बड़ी संख्या में सदस्य बनाये जा रहे हैं। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री डॉ लाल बाबू प्रसाद ने कहा कि मोतिहारी विधानसभा से हमेशा सर्वाधिक सदस्य बनते आये हैं और इस बार भी बिहार में सर्वाधिक सदस्य मोतिहारी से ही बनेंगे। जिला सदस्यता प्रमुख विनोद कुशवाहा ने कहा कि 1लाख सदस्य मोतिहारी में बनाने का लक्ष्य रखा गया है और इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पार

जिला भाजपा ने राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत बनाए 200 नए सदस्य

मोतिहारी। भाजपा द्वारा 06 जुलाई से 11 अगस्त तक निर्धारित राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत आज मोतिहारी संगठन जिला के मोतिहारी विधानसभा अंतर्गत मोतिहारी नगर उत्तरी मंडल के छतौनी चौक एवं न्यायालय परिसर स्थित वकालत-खाना में सदस्यता अभियान चलाया गया। छतौनी चौक पर मंत्री,कला,सांस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार प्रमोद कुमार के नेतृत्व में सदस्यता अभियान के तहत लगभग दो सौ सदस्य बनाये गए।वहीं वकालत-खाना में मंत्री श्री सिंह के साथ पूर्व मंत्री,बिहार सरकार महाचंद्र सिंह भी सदस्यता अभियान में सम्मिलित हुए।उक्त स्थल पर भी लगभग दो सौ सदस्य बनाये गए। उक्त दोनों स्थलों पर चलाए गए सदस्यता अभियान में जिला महामंत्री डॉ०लालबाबू प्रसाद,जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहिब्बुल हक,जिला मीडिया प्रमुख गुलरेज शहजाद,नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद,प्रमोद कुमार जायसवाल,सुमित शशांक,उत्तम मिश्रा,रामयश प्रसाद,दिवाकर चौधरी,मनीष कुमार के साथ अन्य लोग उपस्थित थे।        

जनवादी लेखक संघ के तत्वाधान में मुंशी प्रेमचंद्र का 139वा जन्मदिन विचार गोष्ठी करके मनाया गया।

मोतिहारी/नकुल कुमार  मोतिहारी। आज जनवादी लेखक संघ के तत्वावधान में होली विजन पब्लिक स्कूल मोतिहारी में महान उपन्यासकार और कालजयी हिंदी लेखक मुंशी प्रेमचंद का 139वाॅ जन्मदिन मनाया गया। गोष्ठी में उपस्थित जनवादी लेखक संघ के विद्वानों एवं उपस्थित अतिथियों के द्वारा मुंशी प्रेमचंद के जीवन उनकी कालजयी रचनाओं पर अपने विचार प्रकट किए गए।। प्रेमचंद्र जनसमस्याओं को लेकर लिखते थे उनकी रचना का प्रतिपाद्य विषय, दुसह गरीबी, प्रताड़ना, भेदभाव और सांप्रदायिक सद्भाव की रक्षक थी। उनकी लिखी पुस्तक 'सोजे वतन' को ब्रिटिश साम्राज्य ने जप्त किया और उसे जला दिया था ताकि ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध स्वतंत्रता की लड़ाई को बल ना मिले। प्रेमचंद का पहला नाम धनपतराय था उन्हें विवश होकर अपना नाम धनपतराय से प्रेमचंद रखना पड़ा। बीसवीं सदी के लोक संपर्क से जुड़े हुए सबसे बड़े लेखक के लेखन में जनता से गहरा जुड़ाव, उन्हें मैक्सिमम गोर्की एवं टॉलस्टॉय जैसे रचनाकारों के समकक्ष खड़ा करता है। आज भी उनकी रचनाओं की प्रासंगिकता है और उनके विचार आने वाली पीढ़ियों को दिशा-निर्देशित करती रहेगी।। गोष्ट

जानिये तेजप्रताप यादव के घुंघराले बालों का राज...!!!!

पत्रकार वीरेंद्र यादव के संस्मरण से साभार पटना। गुरुवार की दोपहर विधान सभा की विपक्षी लॉबी में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तेजप्रताप यादव की मौजूदगी का अहसास राजद के विधायकों को था। सदन की कार्यवाही शांतिपूर्ण चल रही थी। विधायक सदन से लॉबी में आ-जा रहे थे। हम भी लॉबी में पहुंचे और तेजप्रताप के सामने वाले सोफे पर बैठ गये। हम विधायकों का चेहरा पढ़ने का प्रयास कर रहे थे। लॉबी में आने वाला हर विधायक तेज प्रताप को अभिवादन कर जगह देखकर सोफे पर बैठ जा रहे थे, लेकिन सबकी कोशिश थी कि तेज प्रताप सामने नहीं पड़ें। तेजप्रताप को देखकर कोई वापस सदन में चले जा रहे थे तो कोई कैटिंग में। तेजप्रताप ने अपनी ओर से दो विधायकों से ही बात करने का प्रयास किया। इस बीच तेजप्रताप ने हमारी ओर देखकर कहा कि पत्रिका (वीरेंद्र यादव न्यूज) का कहां है। हमने झोले से पत्रिका निकाली और उनकी ओर बढ़ा दिया। संवाद शुरू होने के बाद हम तेज प्रताप के बगल वाले सोफे पर बैठ लिये। हमने कहा कि आप सदन में काफी कम आ रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा कि आते हैं, लेकिन मां (राबड़ी देवी) के चैंबर में बैठे रहते हैं। बात आगे बढ़ी। हमने

सदर अस्पताल मोतिहारी का अल्ट्रासाउंड चालू नही हुआ तो होगा भीषण आन्दोलन: अनिकेत रंजन

बिहार नवयुवाक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल मोतिहारी में लगभग महीनों से बंद पड़े अल्ट्रासाउंड जिसे जिले के तमाम गरीब एवं पिछडो का इलाज आसानी से हो जाता था। उनका पसंद करके इलाज आसानी से नही हो पा रहा है, वही अल्ट्रासाउंड बंद होने से तमाम गरीबों को बाहर जाना पड़ रहा है जहां पर लगभग ₹1000 रुपये निजी केंद्रों पर  देने पड़ते हैं और वही पर दलालों के द्वारा कमीशन का खेल किया जाता है। आगामी 10 दिनों की अंदर अगर सदर हॉस्पिटल मोतिहारी में अल्ट्रासाउंड को शुरू नहीं किया गया तो सिविल सर्जन मोतिहारी के समक्ष बिहार नवयुवक सेना के द्वारा एक भीषण आंदोलन किया जाएगा, जिसका जिम्मेवार जिला स्वास्थ्य समिति एवं रोगी कल्याण समिति होगा, और वही मंटू गोप ने कहा कि अगर जल्द सुविधा शुरू नही हुआ तो इसकी जवाबदेही सिविल सर्जन मोतिहारी जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी महोदय की होगी ।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर संपन्‍न हुआ न्‍यू बूगी - बूगी ऐकेडमी का वार्षिकोत्‍सव

प्रेमचंद रंगशाला में बच्‍चों ने सजायी डांस की म‍हफिल, दिया पुलावामा के शहीदों को श्रद्धांजलि पटना। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित न्‍यू बूगी - बूगी डांस ऐकेडमी का 23 वां वार्षिकोत्‍सव रविवार को पटना स्थित प्रेमचंद रंगशाला में संपन्‍न हो गया। इसका विधिवत उद्धाटन ऐकेडमी के शिक्षकों ने दीप प्रज्‍ज्‍वलित कर किया। 23 वां वार्षिकोत्‍सव के मौके पर ऐकेडमी तकरीबन 400 छात्रों ने हिस्‍सा लिया और एक से एक पावर पैक परफॉर्मेंस से ऑडिटोरियम में मौजूद सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान डांस, मॉडलिंग, सिंगिंग की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।   कार्यक्रम की शुरूआत गुरूर ब्रह्मा, गुरूर विष्‍णु वंदना से हुई, जिस पर बच्‍चों ने अदभुद प्रस्‍तुति दी। इसके बाद छोटे बच्‍चों ने अपने डांस से हॉल में मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया, तो बड़े बच्‍चे और बच्चियों ने गरीबी, बलात्‍कार और पुलवामा में हुए आतंकी घटना व सर्जिकल स्‍ट्राइक को लेकर बेहतरीन डांस के साथ शहीद भररतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। खुद ऐकेडमी के डायरेक्‍टर अनिल राज ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान के महत्‍व को

चमकी बुखार से बच्चों को बचाने के लिए अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया गया

वायरल बीमारियों को लेकर समाज में अवेयरनेस फैलाने हेतु मोतिहारी के नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव रंजन के नेतृत्व में मोतिहारी के गोढ़वा एवं रुलही गांव में एक अवेयरनेस बैठक की गई जिसमें उस क्षेत्र के बच्चों के अभिभावकों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। उक्त मौके पर पेरेंट्स में अवेंजर्स फैलाते हुए शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजीव रंजन ने उपस्थित जनसमूह को चमकी बुखार के विषय में विस्तार से बतलाया। उन्होंने चमकी बुखार एवं इंसेफेलाइटिस को डिफाइन करते हुए बताया कि  चमकी बुखार होने का यह तात्पर्य नहीं है कि आपके बच्चे को इंसेफेलाइटिस हुआ हो। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को थर्मामीटर का उपयोग एवं कितने टेंपरेचर रहने पर डॉक्टर से कंसल्ट करना है के विषय में भी विस्तार से बतलाया। इतना ही नहीं डॉक्टर साहब ने लोगों को साफ सफाई से रहने अपने आस-पड़ोस को सबसे ज्यादा करें एवं अपने बच्चों को साफ-सुथरे कपड़े पहनाने के साथ-साथ स्वच्छ भोजन खाने की सलाह दी एवं बासी भोजन सड़े गले पदार्थों से अपने बच्चों के साथ साथ पैरेंट्स को भी दूर रखने की सलाह दी। उपस्थित जनसमूह मैं महिलाओं को संबोधित करते हुए डॉक्

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार मैं विधि व्यवस्था बनाए रखने में जनता से सहयोग की अपील, ।

पटना। बिहार वीरों ,बलिदानियों,शहीदों की धरती है और ये बुद्ध ,महावीर जैसे संतों की भी धरती है .हमें बिहार के गौरव को हर हाल में बनाए रखना है.इस वर्ष आम जनता और विशेषकर नौजवानों के सहयोग से जिस तरह के सद्भावना पूर्ण माहौल में होली,रामनवमी,शब्बे बारात आदि त्योहार निकले और जिस तरह शांति से चुनाव का महा पर्व सम्पन्न हूवा ,उससे बिहार का मान-सम्मान और गौरव बढ़ा है.हम सबको गर्व होना चाहिए कि हम सब बिहारी हैं .मैं सभी बिहार वासियों ख़ास रूप से नौजवानों को इसके लिए बधाई देता हूँ और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ.      एक निवेदन - कल सुबह से मतगणना होगी.चुनाव जनता का निर्णय है.कोई हारता है,कोई जीतता है.जीतनेवाले और हारनेवाले दोनो पक्षों में कुछ उपद्रवी तत्व हो सकते हैं.जीतनेवाले जीत के उत्साह में और हरनेवाले पक्ष के लोग हार की हताशा में कुछ ऐसे काम करने लगते हैं,जिस से विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी हो जाती है .फिर पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी चलानी पड़ती है,गोली चलानी पड़ती है.ऐसी स्थिति में लोग घायल होते हैं ,मरते हैं, फिर केश मुक़दमे ,गिरफ़्तारी,कुर्की ज़ब्ती -फिर अपनी

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार मैं विधि व्यवस्था बनाए रखने में जनता से सहयोग की अपील, ।

पटना। बिहार वीरों ,बलिदानियों,शहीदों की धरती है और ये बुद्ध ,महावीर जैसे संतों की भी धरती है .हमें बिहार के गौरव को हर हाल में बनाए रखना है.इस वर्ष आम जनता और विशेषकर नौजवानों के सहयोग से जिस तरह के सद्भावना पूर्ण माहौल में होली,रामनवमी,शब्बे बारात आदि त्योहार निकले और जिस तरह शांति से चुनाव का महा पर्व सम्पन्न हूवा ,उससे बिहार का मान-सम्मान और गौरव बढ़ा है.हम सबको गर्व होना चाहिए कि हम सब बिहारी हैं .मैं सभी बिहार वासियों ख़ास रूप से नौजवानों को इसके लिए बधाई देता हूँ और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ.      एक निवेदन - कल सुबह से मतगणना होगी.चुनाव जनता का निर्णय है.कोई हारता है,कोई जीतता है.जीतनेवाले और हारनेवाले दोनो पक्षों में कुछ उपद्रवी तत्व हो सकते हैं.जीतनेवाले जीत के उत्साह में और हरनेवाले पक्ष के लोग हार की हताशा में कुछ ऐसे काम करने लगते हैं,जिस से विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी हो जाती है .फिर पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी चलानी पड़ती है,गोली चलानी पड़ती है.ऐसी स्थिति में लोग घायल होते हैं ,मरते हैं, फिर केश मुक़दमे ,गिरफ़्तारी,कुर्की ज़ब्ती -फिर अपन

तुम्हारी जहरीली आंखों में... हां मुझे प्यार मिला

हाँ मुझे प्यार मिला जीसे छू कर खुद को जिंदा होने का ऐहसास मिला। हाथों में उसका हाथ रखकर दिल को सुकून मिला। हाँ मुझे प्यार मिला। मैंने प्यार से उसके आंखों में देखा उसने भी प्यार से मेरे आंखों में देखा और होठों से कहा मत देखो तुम्हारी आंखें जहरीली है मैंने भी कह दिया वहीँ जहर तो मुझे पीनी है। इतना सुनते ही खुशी से उसका चेहरा खीला हाँ जी हाँ मुझे प्यार मिला । जब जब तेरी फोटो देखता तब तब तेरी याद आती है उस पल मेरा दिल भी धड़कना भुल जाती है और हा आंखों में तेरा फुल सा खीला चेहरा नज़र आती है तुम्हें मुझसे,  मुझे तुमसे दिदार मिला हाँ मुझे प्यार मिला। मेरे हाथों की एक एक उगलियां तेरे उगलियो से से जुड़ी थी दिन भर चैन नहीं तेरे बाहों में रातों की नींद उडी थी उस पल नहीं भुला सकता जब तु मेरे साथ थी कुछ मिला या ना मिला हाँ जी हाँ मुझे प्यार मिला। ... सुनील कविराज (बॉलीवुड एक्टर)

तुम्हारी जहरीली आंखों में... हां मुझे प्यार मिला

हाँ मुझे प्यार मिला जीसे छू कर खुद को जिंदा होने का ऐहसास मिला। हाथों में उसका हाथ रखकर दिल को सुकून मिला। हाँ मुझे प्यार मिला। मैंने प्यार से उसके आंखों में देखा उसने भी प्यार से मेरे आंखों में देखा और होठों से कहा मत देखो तुम्हारी आंखें जहरीली है मैंने भी कह दिया वहीँ जहर तो मुझे पीनी है। इतना सुनते ही खुशी से उसका चेहरा खीला हाँ जी हाँ मुझे प्यार मिला । जब जब तेरी फोटो देखता तब तब तेरी याद आती है उस पल मेरा दिल भी धड़कना भुल जाती है और हा आंखों में तेरा फुल सा खीला चेहरा नज़र आती है तुम्हें मुझसे,  मुझे तुमसे दिदार मिला हाँ मुझे प्यार मिला। मेरे हाथों की एक एक उगलियां तेरे उगलियो से से जुड़ी थी दिन भर चैन नहीं तेरे बाहों में रातों की नींद उडी थी उस पल नहीं भुला सकता जब तु मेरे साथ थी कुछ मिला या ना मिला हाँ जी हाँ मुझे प्यार मिला। ... सुनील कविराज (बॉलीवुड एक्टर)

घर आँगन की गुलजार.....

बिटिया रात की रानी दिन की बहार होती है घर आँगन की गुलजार तो कभी मनुहार भी होती है दो कूल का जीवन इससे दीप्तिमान हो जाती है प्रेम पगे रिश्ते भी इसमें मधुर मुस्कान सजाती है कहीं जन्म लेती है और--- कहीं घरौंदा बसाती हैं सृष्टि को विस्तृत करने में ईश्वर का हाथ बटातीं हैं एक जगह "पगड़ी" सजातीं दूसरे "पगड़ी" बचाती है जीवन के आपाधापी में 'खुद' न जाने कहाँ खो जाती है।।" सभी बेटियों की समर्पित

घर आँगन की गुलजार.....

बिटिया रात की रानी दिन की बहार होती है घर आँगन की गुलजार तो कभी मनुहार भी होती है दो कूल का जीवन इससे दीप्तिमान हो जाती है प्रेम पगे रिश्ते भी इसमें मधुर मुस्कान सजाती है कहीं जन्म लेती है और--- कहीं घरौंदा बसाती हैं सृष्टि को विस्तृत करने में ईश्वर का हाथ बटातीं हैं एक जगह "पगड़ी" सजातीं दूसरे "पगड़ी" बचाती है जीवन के आपाधापी में 'खुद' न जाने कहाँ खो जाती है।।" सभी बेटियों की समर्पित

मुफ्त चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

NTC NEWS MEDIA/पकड़ीदयाल जीवन आस्था सेवासदन पकड़ीदयाल मोतिहारी के तत्वावधान में राजकीय मध्य विद्यालय ठिकहां बनकट पकड़ीदयाल में एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मुफ्त चिकित्सा शिविर में महिला पुरुषों सहित लगभग ढाई सौ मरीजों का निःशुल्क इलाज एवं दवा वितरण किया गया।                         आयोजक जीवन आस्था सेवा सदन पकड़ीदयाल के व्यवस्थापक संजय कुमार ने बताया कि अभी भी गांव की बड़ी आबादी चिकित्सा सेवाओं से वंचित है और इन्हीं वंचित लोगों के लिए समय-समय पर इस तरह के मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है। इस चिकित्सा शिविर में मोतिहारी के वरीय चिकित्सक डॉ अमरनाथ ( एम डी मेडिसिन), स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपम कुमारी हर एक बा के संस्थापक डॉ श्री भगवान प्रसाद एवं डॉ आर के पांडे ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रूपम कुमारी के होने से महिलाओं में स्वास्थ्य जांच के लिए अच्छा खासा उत्साह देखा गया इसके अलावा भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

गौतम बुद्ध दर्द उपचार क्लिनिक मोतिहारी में दर्द के मरीजो का हुआ नि:शुल्क जांच*

NTC NEWS MEDIA / मोतिहारी। मोतिहारी शहर के अगरवा माई स्थान के नजदीक स्थित गौतम बुद्ध उपचार एवं दर्द निवारक क्लिनिक मे रविवार को मुफ्त दर्द जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे क्लिनिक के निदेशक चर्चित चिकित्सक डॉ. गोपाल कुमार सिंह के द्वारा गठिया, साइटिका, गर्दन दर्द, कमर दर्द, घुटना के दर्द एवं नस रोग के लगभग पचीस मरीजो का निःशुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर डाॅ . गोपाल ने बताया कि आधुनिक जीवनशैली के कारण आजकल युवाओ एवं महिलाओं मे कमर एवं गर्दन दर्द की शिकायत अधिक देखने को मिल रही है। इतना ही नहीं  डॉक्टर गोपाल ने कहा आजकल बहुत सारे लोग गर्दन में होने वाले दर्द को  हल के रूप में लेते हैं  जो कि आगे जानलेवा हो जाता है अतः गर्दन मे दर्द होने पर हल्के मे नही ले नही तो सर्वाइकल स्पोनडीलाईटिस होने का खतरा रहता है। दर्द से बचने के लिए संतुलित आहार लेने के साथ नियमित व्यायाम करे। इस अवसर पर कई मरीज एवं उनके परिजन मौजूद थे।

मानव के हनन को रोकना हमारा कर्तव्य- अब्बास अली

NTC NEWS MEDIA / रामगढ़वा रक्सौल। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार कौंसिल की बैठक तिरहूत प्रमंडल अध्यक्ष विमल कुमार रुंगटा के अध्यक्षता में रविवार को ए सी टी पारा मेडिकल कॉलेज में सम्पन्न हुई। जिसकी संचालन ज़िला अध्यक्ष सोमेश्वर प्रसाद कुशवाहा ने की। जबकि बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अब्बास अली रहे।                       बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश   अध्यक्ष अब्बास अली ने इस कौंसिल के नियम और शर्तों को बताया। साथ उपस्थित कौंसिल के पदाधिकारी एंव सदस्यों को कहा कि लोगों के बीच जा कर मानव के अधिकारों को बताएं। साथ ही यह भी कहा की लोगों को जागरूक करें कि वे लोग भी मानवता का हनन न होने दें। वही नवनिर्वाचित सदस्यों को प्रमाण पत्र और आई डी कार्ड दिया गया।  मौके पर डॉ मनीष कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ मुराद आलम, सरफुल्लाह हुसैन आदि मौजूद थे। मानव के हनन को रोकना हमारा कर्तव्य- अब्बास अली

राजेश कुमार सुमन को मिला TreeMan of India अवार्ड

""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" 27 जुलाई 2018 को पूर्व राष्ट्रपति व भारत के मिसाईल मैन डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम साहब के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी जी के कर्मभूमि मोतिहारी के टाऊन हॉल में ख्वाब फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित "कलाम को सलाम" कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार के समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अन्तर्गत ढरहा निवासी किसान श्री रामचरित्र महतो के बड़े पुत्र पर्यावरण प्रेमी श्री राजेश कुमार सुमन  को  #TreeMan_of_India  अवार्ड से मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा नें सम्मानित किया। बताते चलें कि श्री राजेश कुमार सुमन ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए