भीगा भीगा मौसम आया रे....यूं तो बरसात का मौसम का इंतजार सभी बेसब्री से करते हैं । चाहे वह शहर का जवान हो या गांव का किसान हो। यदि बरसात ना हो तो फसल का उत्पादन नहीं हो पाएगा । लेकिन यही बरसात का मौसम तब खतरनाक हो जाता है जब इस मौसम में फंगल इंफेक्शन से बहुत सारी बीमारियां घर कर जाती है। बरसात में होने वाली इन्ही बीमारियों के बारे में जानकारी एवं इससे होने वाले बचाओ पर आज हमने चर्चा की मोतिहारी शहर के जाने-माने होमियोपैथिक डॉक्टर व समाजसेवी "डॉ धीरज कुमार" से।। 📝नकुल कुमार: सर, सबसे पहले हमारे पाठकों को बताया जाए कि बरसात में कौन-कौन सी डिजीज उन्हें परेशान कर सकती है और उनका प्रिकॉशन(बचाव)क्या-क्या है ...??? ➕ डॉ. धीरज कुमार (डॉ.साहब): देखिए बारिश का मौसम अपना खास महत्व रखता हैं वहीं कुछ स्वास्थ्य से संबधित असहनीय परेशानियां मानव शरीर पर उत्पन्न करता है या दबी हुई रोगों को बढा देता हैं। बरसात के मौसम में सबसे ज्यादा तकलीफ होती है वह है चर्म रोग
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं